Onion Loss In Maharashtra: इस साल मौसम की अनिश्चितताओं के कारण कृषि क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. एक तरफ भारी बारिश के कारण फसलें जलमग्न हो गईं. वहीं कुछ इलाकों में पानी की एक बूंद भी नहीं बरसी, जिसके चलते फसलों की बुआई करना तक मुश्किल हो गया. मौसम की मार का सबसे बुरा असर किसानों पर ही पड़ा है, लेकिन इस बार व्यापारी भी इस नुकसान की चपेट में आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लगातार हो रही भारी बारिश ने व्यापारियों को लगभग घाटे में पहुंचा दिया है. यहां कोपरगांव में करोड़ों रुपये का प्याज पानी (Onion ruined by rain) में डूब कर खराब हो गया. इससे व्यापारियों को 70 लाख तक के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है.


बर्बाद हुआ चार करोड़ का प्याज 


महाराष्ट्र के कोपरगांव तालुका के तकली फाटा के पास 8 से 10 शेड बनाकर प्याज के व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर प्याज का भंडारण किया हुआ था, लेकिन भारी बारिश के कारण यह प्याज अब जलमग्न हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारी बारिश के कारण जैसे ही जल स्तर बढ़ा तो पानी भी शेड के अंदर पहुंच गया. इसके बाद प्याज भी पानी में बहकर बाहर आने लगीं. बता दें कि 3 से 4 करोड़ रुपये की ये प्याज करीब 10 शेड में रखी हुई थी. सप्ताहभर से बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों से बैंक से कर्ज लेकर इस प्याज को शेड में ही रख दिया. 


व्यापारियों को भारी नुकसान 


कई हजार क्विंटल प्याज के बर्बाद होने से अब व्यापारियों पर बड़ा आर्थिक संकट मंडरा रहा है. यह प्याज किसानों से खरीद कर शेड में रखा हुआ था, जो बारिश के कारण पानी में डूब रहा है. व्यापारियों के मुताबिक इस प्याज के बर्बाद होने से हर व्यापारी को 25 लाख से 70 लाख रुपये तक के नुकसान की संभावना है. इस मुसीबत के बाद प्याज के व्यापारियों ने सरकार से आर्थिक मदद की अपील की है. इतने बड़े आर्थिक नुकसान की भरपाई ना होने पर व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी समिति को बंद करने की भी चेतावनी दी है.


कर्ज लेकर किया था प्याज का भंडारण


कुछ दिनों पहले ही मौसम की मार का बुरा असर किसानों पर पड़ा तो अब प्याज के व्यापारी भी इस नुकसान की चपेट में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले 1 सप्ताह से बाजार बंद था, जिसके कारण प्याज के व्यापारियों ने शेड के नीचे ही प्याज का भंडारण कर लिया. इसके लिए व्यापारियों ने बैंक से लोन लिया था, लेकिन बारिश के कारण सारा प्याज बर्बाद हो चुका है. अब व्यापारी नुकसान और कर्ज दोनों के कारण चिंता में है. व्यापारियों का कहना है कि ये उनके ऊपर बड़ा आर्थिक संकट है. पहले से ही बाजार में प्याज के बेहद कम दाम मिल रहे थे, लेकिन अब पानी में तैरती इस प्याज को कोई नहीं खरीदेगा.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- पानी पर तैरते खेत! 200 साल पहले वरदान थी ये तकनीक, आज बनी किसानों की मजबूरी