(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कमाल है! मूंगफली, लहुसन खाती है ये मुर्गी... एक दिन में 2, 4 नहीं, बल्कि 31 अंडे देती है
मुर्गी के दो, चार, 10 अंडे तक देने की बातें आपने सुनी होंगी. हो सकता है देखा भी हो. लेकिन एक मुर्गी एक दिन में 31 अंडे दे तो खबर हैरान करने वाली है. उत्तराखंड के अलमोड़ा से ऐसी ही खबर सामने आई है
Hen Farming: लोगों को प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे, यह स्लोगन सरकारी नारा है. केंद्र सरकार पोष्टिक आहार के रूप में अंडे को बढ़ावा दे रही है. अंडे का कारोबार मुनाफे का व्यवसाय है. लोग मुर्गियों पालन कर अंडे और उसके मीट से पैसा कमाते हैं. सामान्य मुर्गी 4, 6 या 10 अंडे तक देती है. लेकिन यदि कोई मुर्गी एक दिन में 31 अंडे दे तो क्या हो? समझ लिजिए मुर्गी पालन करने वाले की तो लॉटरी लग गई. आज ऐसी ही मुर्गी के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2, 4, 10 इससे कहीं अधिक अंडे देती है.
उत्तराखंड के अलमोड़ा में मुर्गी ने दिए 31 अंडे
अधिक अंडे देने की खबर उत्तर के अलमोड़ा जिला स्थित भिकियासैंण से हैं. यहां रहने वाली एक मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे देकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इतने अंडे देने की जानकारी सुनकर हर कोई व्यक्ति मुर्गी को देखने के लिए पहुंच रहा है. लोग मुर्गी की नस्ल की जानकारी तक जुटा रहे हैं.
सुबह से शाम तक अंडे देती रही मुर्गी
विशेष बात यह है कि मुर्गी ने 31 अंडे घंटे या दो घंटे में नहीं दिए. बल्कि सुबह से लेकर शाम तक मुर्गी धीरे धीरे कर अंडे देती रही. मुर्गी ने पहला अंडा सुबह करीब आठ बजे दिया. उसके बाद दिनभर अंडे देने की प्रक्रिया चलती रही. रात करीब 10 बजे तक मुर्गी ने 31 अंडे दिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दिन में इतने अधिक अंडे देने की घटना पहली बार सुनी है. इसे गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाना चाहिए.
मूंगफली, लहसुन खाने की शौकीन थी मुर्गी
तहसील के बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी इस मुर्गी को पाल रहे हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि मुर्गी मूंगफली और लहसुन खाने की शौकीन है. प्रतिदिन करीब 200 ग्राम मूंगफली खा लेती है. लहसुन भी काफी खाती है. वह हर दिन मुर्गी को लहसुन और मूंगफली खिलाते है. इसके अलावा अन्य खाना बहुत कम खाती है. जब वह काम से अपने घर पहुंचे तो मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- अरे वाह! एक बार बुवाई में सालों तक फल देती रहती है ये फसल.. होती है लाखों की कमाई