Guava Production In India: भारत कृषि निर्भरता वाला देश है. यहां की बड़ी आबादी अपने जीवन चलाने के लिए कृषि पर निर्भर है. किसान धान, मक्का, गेहूं की जोत कर सालाना अच्छी कमाई कर लेते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को पारंपरिक खेती से हटकर भी अलग हाथ आजमाने चाहिए. इससे उनके लिए खेती में बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे. भारत में अमरूद उत्पादन में बड़ा स्कोप है. देश के कई राज्यों में इसकी खेती की जाती है. आज जानने की कोशिश करते हैं कि देश में अमरूद उत्पादन की स्थिति क्या है. किस देश में सबसे ज्यादा अमरूद उत्पादन होता है और किसमें कम.


आठ राज्यों में होता है सबसे अधिक उत्पादन
देश के सभी राज्यों में अमरूद नहीं हो पाता है. यदि आंकड़ों पर गौर करें तो देश के आठ राज्यों में ही 75 प्रतिशत तक उत्पादन हो जाता है. इन आठ राज्यों से ही देश के अन्य हिस्सों में भी अमरूद खपत के लिए भेज दिया जाता है. जानने की कोशिश करते हैं कि अमरूद उत्पादन में देश में पहले नंबर पर कौन सा राज्य है?


अमरूद उत्पादन में उत्तर प्रदेश टॉप पर
ऑवर ऑल इंडिया में अमरूद उत्पादन की स्थिति देखें तो देश में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अमरूद का उत्पादन होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की जलवायु और मिटटी अमरूद उत्पादन के लिए अनुकूल है. अच्छी पैदावार होने के कारण किसान भी अमरूद उत्पादन में रूचि दिखाते हैं. इससे उनकी सालाना लाखों रुपये की कमाई कर लेते हैं. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 21.78 प्रतिशत अमरूद का उत्पादन होता है. 


अन्य राज्यों की अमरूद उत्पादन की स्थिति
उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में अमरूद उत्पादन की स्थिति को जानने की जरूरत है. मध्य प्रदेश अमरूद उत्पादन के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां 17.20 फीसदी का उत्पादन होता है. तीसरे नंबर पर बिहार में 9.62 फीसदी अमरूद पैदा होता है. आंध्र प्रदेश चौथे नंबर पर है. यहां 7.42 प्रतिशत अमरुद का उत्पादन किया जाता है. हरियाणा में 6 प्रतिशत अमरूद होता है. यह पांचवें नंबर पर है. छठे नंबर पर बंगाल और सातवें पर छत्तीसगढ़ है. बंगाल में 4.51 प्रतिश और छत्तीसगढ़ में 4.14 प्रतिशत अमरूद पैदा किया जाता है. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- क्या आपने राशन कार्ड अपलोड कर दिया? अगली किस्त पाने के लिए अनिवार्य हैं ये सभी चीजें