PM Kisan 12th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बदलाव होने के बाद से किसानों की संख्या कम होती नजर आ रही है. कई अपात्र किसानों को स्कीम से बाहर कर दिया गया है और लाभार्थी किसानों को जल्द से जल्द वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश मिले हैं. देश में अभी भी लाखों किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक ना ई-केवाईसी करवाई और ना ही भूआलेखों का सत्यापन, यही वजह है कि पात्र होने के बावजूद अभी तक 12वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं मिल पाए हैं. हिमाचल प्रदेश से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य के 2.75 लाख किसानों को ई-केवाईसी वेरिफिकेशन (PM Kisan eKYC Verification) ना करवाने की वजह से 12वीं किस्त नहीं मिली है.


12वीं किस्त नहीं हुई जारी


पीएम किसान योजना की किस्तों का गलत तरीके से लाभ लेने वालों पर शिकंजा कसते हुए केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी और लैंड रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है. किसानों को जल्द से जल्द ये दोनों काम करवाने की हिदायत दी जा रही है. इसके लिए राज्य सरकारें जागरुकता अभियान चला रही है. हम भी अपने आर्टिकल्स के जरिए किसानों को लगातार जानकारी दे रहे हैं. इसके बावजूद कई किसान ई-केवाईसी फॉर्म (Know You Customer) भरने में असमर्थ हो रहे हैं. इसमें करीब 73 फीसदी किसानों ने तो अभी तक लैंड रिकॉर्ड्स का वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया है.इसका नतीजा ये हुआ कि 12वीं किस्त खाते में पहुंची ही नहीं. 


15 दिसंबर तक भर दें फॉर्म


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमाचल प्रदेश के 9 लाख किसान और बागवान आज पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ ले रहे हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ई-केवाईसी करवाते ही इन किसानों के खातों में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. ई-केवाईसी फॉर्म को भरने के लिए शुरुआत से ही तारीखें बढ़ाई जा रही हैं. इस बार भी 15 दिसंबर की डेडलाइन निर्धारित की गई है. इस तारीख तक ई-केवाईसी करवाएंगे, तब ही सरकार अगला-पिछला हिसाब करके पैसा खाते में ट्रांसफर करेगी. इस संबंध में राज्य सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को लेटर जारी कर दिया है.


राज्य सरकार ने जारी किए लेटर


हिमाचल प्रदेश के 2.75 लाख किसानों को पीएम किसान की 12वीं किस्त नहीं मिली है. इस संबंध में राज्य सरकार ने जिला उपायुक्तों को चिट्ठी लिखी है. इस लेटर में लिखा है कि जिन किसानों ने ई-केवाईसी और लैंड सीडिंग की औपचारिकता को पूरा नहीं किया है, उनकी 2 दिसंबर 2022 को जारी होने वाली पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त रोक दी गई है. ये दोनों काम करवाने के लिए किसानों को 15 दिसंबर 2022 तक का समय दिया जा रहा है. अगर इस समय तक भी किसान और बागवान सभी औपचारिकताएं पूरी नहीं करेंगे तो दो-दो हजार रुपये की किस्तों से वंचित रह जाएंगे. 


कैसे करवाएं ई-केवाईसी और लैंड सीडिंग


हमने अपने आर्टिकल्स के जरिए किसानों को कई बार ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करने के तरीके बताए हैं. किसान चाहें तो इस काम को ऑनलाइन भी कर सकते हैं, जिसके लिए pmkisan.gov.in पर जाना होगा.



  • यदि ऑनलाइन प्रक्रिया में कुछ परेशानी है तो संबंधित तहसीलदार के पास जाकर अपने डोक्यूमेंट्स जमा करवा सकते हैं.

  • ध्यान रखें कि ई-केवाईसी के साथ लैंड सीडिंग कॉलम के लिए किसान को अपनी खेती के कागजात, खसरा, बी-1 की कॉपी आदि सब्मिट करनी होगी.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: यहां सिर्फ 1 रुपये में ई-केवाईसी करवा सकते हैं किसान, बदले में 3500 रुपये दे रही सरकार