Farmers Income In Himachal Pradesh: किसानों का जीवन खेती बाड़ी पर निर्भर होता है. सीजनली फसल से किसान अच्छी आय भी कर लेते हैं. लेकिन आपदा, कीट रोग व अन्य कारणों से हुए फसल नुकसान को किसान झेल नहीं पाते हैं. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार फसल नुकसान होने पर किसानों की आर्थिक रूप से मदद करते हैं. अब किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए एक और राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अगर सबकुछ सरकार की योजना के अनुसार रहा तो किसानों को ठीक ठाक मंथली आय हो जाएगी.


हिमाचल में किसानों की होगी 35 हजार रुपये आय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने को लेकर खाका तैयार करना शुरू कर दिया है. यहां किसानों की मासिक आय 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये किए जाने की प्लानिंग है. मुख्यमंत्री के स्तर से भी इसको लेकर बैठक की गई है. मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में हर संबंधी कदम उठाने को कहा है. 


अधिकारी बताएंगे इनकम बढ़ाने के उपाय
हिमाचल राज्य सरकार की कोशिश है कि किसानों की आजीविका बेहतर होनी चाहिए, ताकि उन्हें किसी स्तर आर्थिक तौर पर कोई कठिनाई न आए. राज्य कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ग्राउंड लेवल पर रिपोर्ट तैयार करें. उसमें बताया जाए कि कैसे किसानों की  इनकम 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये तक हो सकती है. अधिकारी इससे जुड़ी रिपोर्ट जल्द ही कृषि मंत्री को सौंप देंगे.


अतिरिक्त बजट का किया जाएगा प्रावधान
राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि ग्राउंड लेवल पर प्लानिंग तैयार की जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार के स्तर से अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा. नीतिगत लेवल पर भी जरूरी बदलाव किए जाएंगे. कृषि मंत्री ने अधिकारियों को नया लैंड यूज प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि किसानों की इनकम डबल करने के लिए पहाड़ी राज्य हिमाचल में किसानों की छोटी छोटी बाधाएं दूर की जाएंगी. बागवानी सपफल होने के बाद कृषि विभाग में क्लस्टर सिस्टम शुरू करने की तैयारी की जा रही है. कृषि वैज्ञानिक कृषि वैज्ञानिक हर क्षेत्र की मिट्टी की विशेषताओं का अध्ययन करेंगे. इसके आधार पर हर क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी के गुणों के अनुकूल फसलों को बढ़ावा दिया जाएगा। 


 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- किसानों की बल्ले-बल्ले! इस सरकार ने बढ़ा दिए गन्ना के दाम, अब नई कीमत से होगी बंपर कमाई