Gardening Tips for Monsoon: मानसून का समय गार्डनिंग (Home Gardening) के लिये अहम होता है, क्योंकि इस मौसम में कई पौधों की तेजी से बढ़वार होती है, तो कुछ पौधों में फंगस (Fungus Farming) और कीड़े लगने जैसी समस्यायें हो जाती है. अगर इन सभी बातों पर ध्यान न दिया जाये, तो पौधे गलन लगते हैं. इसलिये बारिश के सीजन (Rain Based Farming) में समय-समय पर पौधों की देखभाल करते रहें. खासकर जिन पौधों में गलन और फंगस के चांस लग रहे हैं, उन पौधों में समय पर एंटी-फंगल स्प्रे (Anti-Fungul Spray) डालें. आप चाहें तो एंटी-फंगल स्प्रे को घर पर ही बना सकते हैं.


पौधों में फंगस से नुकसान (Harms of Fungus in Plants)
बारिश के समय गंदगी और बदबू के कारण पौधों में फंगस लग जाती है, ये फंगस पौधों की पत्तियों और जड़ों को खोखला कर देती है. इससे पौधा बीमा होकर गलन लगता है. इस समस्या से निपटने के लिये इनडोर (Indoor Plants) और आउटडोर प्लांट्स (Outdoor Plants) में देखभाल करते रहें.




  • इनडोर प्लांट्स को को समय-समय पर धूप और हवा दिखाते रहें.

  • आइटडोर प्लांट्स  में फंगस लगने पर पौधे को निकलकर दूसरी जगह पर लगा दें.  

  • पौधों के आसपास उमस बढ़ने और हवा का प्रवाह न होने के कारण ही फंगस की समस्या बढ़ती है, इसलिये पौधों को दीवार से दूर खुली जगह पर लगायें.

  • कभी-कभी पौधों को ज्यादा पानी देने पर भी फंगस और गलन की समस्या बढ़ जाती है.

  • बता दें कि पौधों को नमी के साथ धूप लगना भी जरूरी है, जिससे कीड़े और बीमारियों का खतरा अपने आप खत्म हो जाता है.


ऐसे करें समाधान (Solution of Fungus in Plants) 
फंगस से छुटकारा पाने के लिये ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होती, कुछ आसान घरेलू उपाय (Home Made Spray)अपनाने से ही काम हो जाता है. 



  • फंगस की समस्या से निपटने के लिये नीम के तेल (Neem Oil Spray) का प्रयोग करें. इसके लिये 2 लीटर पानी में 2 चम्मच नीम का तेल डालकर स्प्रे बोतल में भरें और पौधों पर छिड़काव करें. 

  • पौधों की पत्तियों पर लगने वाले सफेद धब्बों को खत्म करने के लिये एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar Spray) भी काफी असरकारी होता है. 

  • इसके लिये 1 लीटर पानी में 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर छिड़काव करें.

  • बेकिंग सोडा (Baking Soda Spray) भी पौधों में फंगस को रोकता है, इसलिये 2 लीटर पानी में आधा चम्मच लिक्विड सोप और एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर घोल बनायें.

  • इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों की पत्ती और तने पर छिड़काव करें.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Urban Farming: बरसात में घर की छत पर उगायें एक दम फ्रेश धनिया, यहां जानें पूरी प्रोसेस


Urban Farming Tips: नहीं मिल रही नीम की ठंडी छांव, आज से ही लगायें नीम के पौधे