कैसे लगवा सकते हैं सोलर पंप, इस सरकारी स्कीम का उठा सकते हैं फायदा
किसान भाइयों के हित के लिए सरकार तमाम योजनाएं चलाती है. खेती में मदद के लिए सरकार कुसुम योजना चला रही है. जिसका आप लाभ उठा सकते हैं.
सोलर पंप एक ऐसा साधन है जिससे किसान भाइयों को बिजली बिल से राहत मिलती है. ये पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. सरकार की कई योजनाओं के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है. इसकी लागत की बात करें तो ये खेती में सिंचाई की जरूरतों, खेत की मिट्टी की प्रकृति और सोलर पंप की क्षमता पर निर्भर करती है. सोलर पंप लगवाने के लिए आप सरकार की योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. सरकार कई योजनाओं के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी देती है.
इन्हीं में से एक कुसुम योजना भी है. इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए 60% की सब्सिडी दी जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये पंप किसानों के अलावा पंचायतों और सहकारी समितियों को भी मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं. इसके अलावा, सरकार अपने खेतों के आसपास सोलर पंप संयंत्रों की स्थापना के लिए लागत का 30 प्रतिशत तक लोन देती है. यही कारण है कि किसानों को इस परियोजना पर केवल दस प्रतिशत खर्च करना होगा. इस योजना से किसानों की सिंचाई की समस्या हल हो सकती है. वहीं, कृषकों को बिजली या डीजल पंपों से सिंचाई करने पर अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है.
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा के प्रयोग हेतु आर्थिक सहायता एवं तकनीकी समर्थन प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से किसान सौर पंप और सौर ऊर्जा प्रणालियों का उपयोग कर अपनी खेती में जल संचयन और सिंचाई कर सकते हैं।#agrigoi #PMKUSUM #solarenergy #solarpanels pic.twitter.com/ObmdFFgGds
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) September 13, 2023
ये हैं जरूरी डाक्यूमेंट्स
- किसान भाई का आधार कार्ड
- किसान का राशन कार्ड
- किसान की बैंक अकाउंट डिटेल्स
क्या हैं फायदे
- सोलर पंप से खेती के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है, जिससे किसानों को बिजली बिल से राहत मिलती है.
- सोलर पंप पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हैं, क्योंकि इनसे प्रदूषण नहीं होता है.
- सोलर पंप की लागत कम होती है और इनका रख-रखाव भी आसान होता है.
यह भी पढ़ें- सर्दी में खेती करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान रखें किसान भाई, अच्छी होगी कमाई