भारत में जहां किसान बहुत मेहनत करने के बाद भी अपनी फसल और मेहनत का पूरा दाम भी जल्दी नहीं निकाल पाते हैं, वहां एक किसान ने टमाटर बेचकर करोड़ों रुपये मुनाफा कमा लिया. सबसे बड़ी बात कि ये मुनाफा 2.8 करोड़ रुपये का है. सोचिए इतना मुनाफा तो लोग सोना चांदी, जमीन, और बड़े बड़े बिजनेस में भी इतनी जल्दी नहीं कमा पाते. चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे इतनी कमाई कर सकते हैं और इस किसान ने कैसे इतना मुनाफा कमाया.
क्या दावा है किसान कारोबारी का?
जब देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे और कई जगह वो 300 के पार बिक रहे थे, तो कई लोगों ने इसमें खूब मुनाफा कमाया. हालांकि, किसी ने अब तक इतना बड़ा दावा नहीं किया, जितना बड़ा दावा पुणे के एक किसान ने कर दिया. दरअसल, पुणे के एक कारोबारी ने कहा कि उसने टमाटर बेच कर 2.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. सबसे बड़ी बात की इतना टमाटर बेचने के बाद भी अभी उसके पास 4 हजार कैरेट टमाटर स्टॉक में है, जो उसकी कमाई को 3 करोड़ के पार ले जा सकते हैं.
कौन हैं ये किसान
हम जिस किसान की बात कर रहे हैं वो पुणे में रहते हैं और इनका नाम है ईश्वर गायकर. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो और उनकी पत्नी 12 एकड़ जमीन पर पिछले पांच साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं और इस बार जब टमाटर के भाव 300 तक गए तो उन्होंने अपने टमाटरों को बेचना शुरू किया और इसकी वजह से उन्हें इस बार बहुत मोटा मुनाफा हुआ. हालांकि, उन्होंने बताया कि साल 2021 में उन्हें इन्हीं टमाटरों ने 18 से 20 लाख का नुकसान भी कराया था.
अभी और मुनाफा कमाएंगे
ईश्वर गायकर का कहना है कि अभी वो और मुनाफा कमाएंगे. दरअसल, उनके पास अभी भी चार हजार कैरेट टमाटर पड़े हैं. हालांकि, उन्हें अब टमाटरों की उतनी कीमत नहीं मिलेगी, लेकिन फिर भी उन्हें इसमें मुनाफा होगा. गायकर का कहना था कि उन्हें अनुमान था कि उनके टमाटर तीस रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकेंगे. हालांकि, इस बार कीमत इतनी बढ़ी कि उनकी चांदी हो गई.
ये भी पढ़ें: टमाटर तो 100 रुपये किलो है... मगर हर रोज काम में आने वाली ये सब्जी 400 रुपये किलो है!