Agriculture Land: आखिर क्या होता है एकड़, हेक्टेयर और बीघा; यहां समझिए जमीन का गणित
Size of Agriculture Land: कई लोग खेत की जमीन को मापने के लिये बीघा, एकड़ और हेक्टेयर में ही उलझ जाते हैं. ये उलझन दूर करने के लिये सिर्फ कुछ सिंपल ट्रिक्स आजमाकर उंगलियों पर याद रख सकते हैं.
Agriculture Land Measurement: खेती-किसानी के क्षेत्र में जमीन का माप (Measurement of Land) काफी महत्वपूर्ण होता है. इसी हिसाब से फसलों की खेती (Crop Farming), बीज, खाद-उर्वरकों की जरूरत, कीटनाशकों का छिड़काव, फसलों का उत्पादन और सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ मिलता है. भारत के ज्यादातर राज्यों में खेत की जमीन को मापने के अलग-अलग मापदंड़ होते हैं, जो हेक्टेयर (Herctare), बीघा (Bigha) और एकड़ (Acre) के इर्द-गिर्द गी निर्धारित किये जाते हैं.
जहां शहरों में घरों की जमीन को गज के हिसाब से नापते हैं तो वहीं फ्लैट वाली जमीन की कैल्कुलेशन स्कवायर फुट में की जाती है, लेकिन खेत की जमीन को मापने में ज्यादातर लोग उलझ जाते हैं. ये उलझन दूर करना, इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि अब देश के युवा और शहरों के लोग भी गांव में कृषि स्टार्ट अप (Agriculture Start Up) रने लगे हैं.
क्या होता है बीघा
खेत की जमीन को मापने की एक इकाई को बीघा भी कहते हैं. इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी किया जाता है. बीघा की केल्कुलेशन (calculation of Bigha) तो तरीके से होती है, जिसमें कच्चा बीघा और पक्का बीघा शामिल है. इन दोनों ही इकाइयों की गणना अलग-अलग तरीके से की जाती है और इनकी लंबाई-चौड़ाई का मापन भी अलग तरीके से होता है. जहां कच्चा बीघा में करीब 1008 वर्ग गज जमीन होती है. वहीं पक्का बीघा को करीब 1,600 गज के बराबर माना जाता है.
क्या होता है हेक्टेयर
हेक्टेयर को जमीन मापने की सबसे बड़ी इकाई कहते हैं. यह बीघा और एकड़ से भी बड़ी कैल्कुलेशन होती है. बता दें कि 1 हेक्टेयर में 3.96 पक्का बीघा और 11.87 कच्चा बीघा शामिल होता है. वहीं 1 हेक्टेयर में करीब 2.4711 एकड़ जमीन आती है. इसके अलावा, प्रति हेक्टेयर खेत में 10,000 वर्ग मीटर होते हैं.
इस तरह आसानी से याद रखें
1 बीघा जमीन = 1600 गज
1 एकड़ खेत = 1.62 बीघा
1 बीघा खेत = 2.32 एकड़
1 हेक्टेयर खेत = 10,000 वर्ग मीटर
1 हेक्टेयर = 2.4711 एकड़ या 3.95 बीघा या 10,000 वर्ग मीटर
हर जगह पर अलग होती है गणना
बता दें कि भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मापदंड़ों (Measurement of Land) का इस्तेमाल किया जाता है. जहां भारत के ज्यादातर इलाकों में जमीन को बीघा में मापते हैं तो वहीं दक्षिण भारत (South India) में बीघा का उपयोग खेत को मापने के लिए नहीं किया जाता. बीघा (Bigha), एकड़ (Acre) और हेक्टेयर (Hectare)के अलावा भी मरला, कनाल, बिस्वा, अन्नकदम, रूड, छातक, कोटा, सेंट, पर्च और गुंठा में भी जमीन के आकार की गणना की जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-