How to Grow Garlic at Home: अगर आपको सब्जियों में लहसुन का स्वाद पसंद है तो ये खबर आपके काम की है. हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर में ही इसे उगा सकते हैं और काफी पैसे बचा सकते हैं, आइए जानते हैं...
Garlic at Home: इन सामानों की है जरूरत
- गमला या टब
- अच्छी तरह से सूखा और हवादार मिट्टी
- पानी
- लहसुन की कलियां
- जैविक खाद
Garlic at Home: ये है प्रोसेस
- गमले या टब में कुछ छेद करें ताकि पानी निकल सके.
- गमले में 1/3 भाग मिट्टी भरें.
- लहसुन की कलियों को मिट्टी में 3 से 4 इंच गहराई तक लगाएं.
- कलियों के बीच 6 से 8 इंच की दूरी रखें.
- मिट्टी को अच्छी तरह से ढक दें.
- गमले को धूप वाली जगह पर रखें.
- मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन गीली नहीं.
- एक महीने बाद, गमले में जैविक खाद डालें.
- लहसुन की कलियां लगाने के लगभग 6 से 7 महीने बाद, जब पौधे का निचला तना और पत्तियां पीली पड़ने लगें और सूखने लगें, तब लहसुन की फसल तैयार हो जाएगी.
Garlic at Home: ये हैं जरूरी बातें
लहसुन की कलियों को लगाने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा होता है. इसकी कलियों को लगाने से पहले, उन्हें एक घंटे तक पानी में भिगो दें. लहसुन की फसल को अधिक पानी देने से बचें, इससे जड़ें सड़ सकती हैं. फसल को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए, समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें.
Garlic at Home: क्या होगा फायदा
घर पर टब में लहसुन लगाने से आप ताजा और स्वादिष्ट लहसुन का आनंद ले सकते हैं. घर में लहसुन उगाने से आपका काफी पैसा बच सकता है.
यह भी पढ़ें- काली मिर्च की खेती कर किसान भाई हो सकते हैं मालामाल, इस राज्य में होता है सबसे ज्यादा उत्पादन
आखिर दूसरे वाहनों से देखने में अलग क्यों होता है खेती में इस्तेमाल होने वाला ट्रैक्टर, जानिए