PM Kisan Samman Nidhi Scheme: सरकार की तरफ से किसानों की मदद के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. यदि आप भी सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा. किसान भाई इस योजना का लाभ पाने के लिए यहां बताई गईं शर्तों को पूरा करें.


बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है. इस धनराशि को किसान भाइयों के खातों में चार महीने के अंतराल पर भेजा जाता है. योजना के तहत मिलने वाली राशि कुल तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये कर के खातों में भेजी जाती है.


ये है काम है जरूरी


पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ पाने के लिए किसान भाई यहां बताई जा रहीं बातों का ध्यान रखें. किसान भाई भूलेख अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग व पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी का काम जरूर करा लें. किसान पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं. आवेदन पत्र भरते समय किसान अपना नाम सही दर्ज करें. डाक्यूमेंट्स में मौजूद नाम ही लिखें. किसान भाई बैंक पासबुक से स्पेलिंग जरूर चेक कर लें. आधार कार्ड नंबर भी चेक कर लें.






यहां मिलेगी मदद


पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान भाई pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. इसके अलावा वह हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर फोन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- अब लाल भिंडी बढ़ाएगी किसानों की आमदनी, औषधीय गुणों से होती है भरपूर