बहुत से लोग अपने घर में ही रुद्राक्ष का पौधा लगाते हैं ताकि उन्हें उनके घर पर ही एक मुखी रुद्राक्ष मिल सके. लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि इस पौधे से एक मुखी रुद्राक्ष मिले.लेकिन आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, जिससे इसकी संभावना बढ़ जाती है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वह टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप एक मुखी रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इस बात का कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण सामने नहीं आया है.


पौधे के लिए उपयुक्त मिट्टी का चयन करें. रुद्राक्ष के पौधे के लिए अच्छी तरह से सूखा हुआ, हल्की और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी का चयन करें. फिर एक गमला चुनें जो पौधे के आकार के अनुरूप हो. गमला इतना बड़ा होना चाहिए कि पौधे की जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह हो. गमले के तल में छेद होने चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके. आप गमले में मिट्टी भरें और पौधे को उसमें लगा दें. फिर पौधे को अच्छी तरह से पानी दें.


रुद्राक्ष के पौधे को लगाने का अच्छा समय सर्दियां हो सकती हैं क्योंकि इसे बढ़ने के लिए ठंडक की जरूरत होती है. इस पौधे को शेड में रखें अगर आप काफी गर्म स्थान पर रहते हैं. अगर तापमान 35 डिग्री से अधिक है तो इसे दोपहर की सीधी धूप से बचाएं. ताकि ये आसानी से फल-फूल सके, इसे पूरी तरह से धूप में रखें. लाइट और एयरी जगहें उसे अच्छी लगती हैं, लेकिन तेज धूप उसके लिए अच्छा नहीं है.


इन बातों का रखें खास ध्यान



  • पौधे को अच्छी तरह से सूखा हुआ रखें.

  • पौधे को सुबह या शाम के समय धूप में रखें.

  • पौधे को हर महीने जैविक खाद दें.

  • पौधे की नियमित रूप से जांच करें और किसी भी बीमारी या कीटों के संक्रमण का तुरंत उपचार करें.


यह भी पढ़ें- सर्दी में खेती करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान रखें किसान भाई, अच्छी होगी कमाई