Innovative Kisan Awards 2023: खेती-किसानी में कुछ नया और बेहतर करने वाले किसानों की तलाश, पूसा संस्थान करेगा सम्मानित, यहां कर दें आवेदन
Farmers Award: यदि आपने भी कृषि के क्षेत्र में कुछ हटके किया है, जिससे दूसरे किसानों को प्रेरणा भी मिल ही है तो आप पूसा इंस्टीट्यूट के इनोवेटिव फार्मर और फेलो फार्मर अवॉर्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Fellow Farmer Award: हमारे किसान रोजाना कृषि के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर रहे हैं. समय पर थालियों तक खाना पहुंच रहा है. देश के साथ-साथ पूरी दुनिया की खाद्य आपूर्ति भी किसानों के दम पर ही सुनिश्चित हो रही है. ऐसे में किसान सम्मान के हकदार तो हैं ही, इसलिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI) ने देश के कोने-कोने से कुछ हटके काम करने वाले किसानों की खोज चालू कर दी है. आपको बता दें कि पूसा संस्थान हर साल इनोवेटिव फार्मर अवॉर्ड (Innovative Farmer Award) और फेलो फार्मर अवॉर्ड (Fellow Farmer Award) देता है. इसके लिए किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं.
यदि आप भी किसान हैं, कृषि, बागवानी या पशुपालन के क्षेत्र में कुछ नया करने की कबिलियत से बड़ा हासिल किया है तो बिना देरी किए अपना नाम और आवेदन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान को भेज दें. पूसा संस्थान हर साल की तरह इस साल भी 3 से 4 मार्च को आयोजित होने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेले में किसानों को पुरस्कृत करेगा.
कैसे करें आवेदन
चाहे आप देश के किसी भी कोने में बैठे हों, पूसा संस्थान की ओर से जारी प्रोफार्मा के हिसाब से आवेदन कर दीजिए. आवेदन फॉर्म के साथ आपको पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाना है. इस फॉर्म को कृषि, बागवानी या पशुपालन अधिकारी से सर्टिफाइड करवाना होगा और 31 जनवरी तक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक (प्रसार) को भेज देना है.
ध्यान रखें कि किसानों को वही आवेदन मान्य होंगे, जिनकी कृषि, बागवानी और पशुपालन के अधिकारियों ने अनुशंसा की होगी. आप चाहें तो अपने फॉर्म की हार्ड कॉपी को पोस्ट करने के बाद भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक (प्रसार) की ई-मेल आईडी (jd_extn@iari.res.in) पर भी स्कैन कॉपी भेज सकते हैं.
आवेदन फॉर्म में क्या-क्या लिखें
पूसा संस्थान के विभिन्न कैटेगरी के किसान सम्मान के लिए इच्छुक किसानों को अपनी खेती या जमीन की जानकारी देनी होगी. इस आवेदन पत्र में यह भी बताएं कि आपकी जमीन सिंचित है या असिंचित. कृषि के क्षेत्र में क्या कुछ नया कर रहे हैं. यदि खेती के साथ मछली, मुर्गी, पशुपालन या कृषि मशीनरी या तकनीकी काम कर रहे हैं तो बताएं कि खेती में किस तकनीक का इस्तेमाल किया है.
क्या कोई जुगाड किया है या आविष्कार किया है. आप जैविक, प्राकृतिक या पारंपरिक खेती करते हैं, तब भी फॉर्म में इसकी जानकारी दें. भविष्य के लिए किसान का प्लान, खेती की लागत और इससे आमदनी की जानकारी भी किसान को अपने आवेदन में देनी होगी.
किसानों के चयन की प्रोसेस
इनोवेटिव फार्मर अवॉर्ड और फेलो फार्मर अवॉर्ड के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकते हैं, लेकिन किसानों के चयन के लिए किसी भी सक्षम प्राधिकारी की ओर से अग्रेषित सिफारिश का होना बेहद जरूरी है. अन्यथा किसान का आवेदन पत्र को मान्यता नहीं दी जाएगी.
आप चाहें तो इस काम के लिए देशभर में मौजूद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के निदेशक, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति या प्रसार निदेशक, अटारी के निदेशक, कृषि उत्पादन आयुक्त या सचिव, राज्य सरकार के कृषि, बागवानी, पशुपालन, मात्स्यिकी, रेशम विभाग के निदेशक और कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्षों से भी संपर्क कर सकते हैं.
इन बातों का रखें खास ध्यान
पूसा संस्थान इनोवेटिव फार्मर अवॉर्ड और फेलो फार्मर अवॉर्ड कैटेगरी के लिए करीब 25 किसान की तलाश में है. यदि इन दोनों अवॉर्ड्स की कैटेगरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म भी अलग-अलग ही भरना होगा.
इसके बाद पूसा संस्थान की ओर से चयनित किसानों को 2-4 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेले में सम्मानित करने के लिए इनवाइट किया जाएगा. किसानों को इस तरह का सम्मान देने का प्रमुख उद्देश्य है कृषि, बागवानी और पशुपालन के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देना.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- अब शहद के कारोबार में नहीं होगा नुकसान, साइंटिस्ट ने इजाद कर लिया है मधुमक्खियों का सुरक्षा कवच, पढ़ें डीटेल