इस पक्षी को पालने का लाइसेंस मिल गया तो आप अमीर हो जाएंगे
तीतर एक ऐसा पक्षी है जो विलुप्त होने के कगार पर है, इसलिए सरकार ने इसके शिकार पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन आप अगर चाहें तो इसका लाइसेंस लेकर आप तीतर पालन कर सकते हैं.
मुर्गी और बत्तख पालन करने वाले कई किसानों को आप जानते हैं, लेकिन आज हम जिस पक्षी की बात कर रहे हैं, उसे कोई भी ऐसे ही नहीं पाल सकता. इसके लिए सरकार से विशेष अनुमति लेनी पड़ती है. लेकिन अगर आपको इस पक्षी को पालने का लाइसेंस मिल गया ता आप कुछ महीनों में ही मालामाल हो जाएंगे. दरअसल, इस पक्षी की डिमांड पूरे साल रहती है और बाजार में ये बेहद कम उपलब्ध है. ऐसे में इसके पालन में किसानों को बंपर मुनाफा होता है.
कौन सी है वो पक्षी
हम जिस पक्षी की बात कर रहे हैं वो है तीतर. तीतर पालने के लिए सरकार किसानों को आर्थिक मदद देती है और बाजार में भी इनकी अच्छी कीमत मिलती है. दरअसल, तीतर एक ऐसा पक्षी है जो विलुप्त होने के कगार पर है, इसलिए सरकार ने इसके शिकार पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन आप अगर चाहें तो इसका लाइसेंस लेकर आप तीतर पालन कर सकते हैं. इसे पालने वाले लोगों को सबसे ज्यादा मुनाफा इसके मीट से होता है. दरअसल, भारत समेत खाड़ी देशों में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है.
कितने पैसे में शुरू हो सकता है कारोबार
अगर आप तीतर पालन करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ कुछ हजार रुपये लगाकर इसका पालन कर सकते हैं. आप चाहें तो 5 से 10 तीतर रख कर पालन कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक तीतर एक साल में कुल 300 अंडे दे सकता है. वहीं जब ये तीतर 200 ग्राम के आस पास हो जाते हैं तो इन्हें बाजार में बेच दिया जाता है. सिर्फ मांस के लिए तीतर बेच कर आप सालाना लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.
इसमें पाए जाते हैं कई पोषक तत्व
तीतर के अंदर कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें कॉर्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा और मिनिरल प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं. यही वजह है कि भारत समेत पूरी दुनिया में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है. ग्रामीण इलाकों में किसान अब मुर्गी के साथ-साथ तीतर पालन का भी कारोबार कर रहे हैं और जम कर मुनाफा कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अब किचन से गायब हो जाएगी पीली दाल, तेजी से बढ़ रहे हैं इसके दाम