Iffco Kisan Agri App for Advanced Farming: भारत में खेती-किसानी को किसानों के स्वरोजगार (Self Employment) का साधन कहते हैं, जिसमें किसान फसलें उपजाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं. अच्छी आमदनी के लिये जरूरी है कि वे मिट्टी का स्वास्थ्य कायम रखकर फसलों को बंपर उत्पादन ले सकें. इसी परिकल्पना के साथ देश की प्रमुख सहकारी संस्था ईफको (Iffco- Indian Farmers Fertilizer Cooperative)  की ओर से ईफको किसान एग्री मोबाइल एपलिकेशन (Iffco Farmer- Agriculture App) लॉन्च किया गया है. इस मोबाइल एप का इस्तेमाल करके किसान न सिर्फ अच्छी आमदनी अर्जित कर पायेंगे, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल खेती करके मिट्टी को भी सेहतमंद बना सकेंगे. 


ईफको किसान मोबाइल एप के फायदे (benefits of Iffco Kisan Agri App)
ईफको किसान मोबाइल एप की मदद से किसान खेती-बाड़ी से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं.



  • किसानों को आधुनिक खेती सीखने और उसका लाभ लेने के लिये मोबाइल को सेटेलाइट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भी जोड़ा गया है.

  • इस मोबाइल एप से जुड़कर किसान अपनी समस्याओं कृषि वैज्ञानिकों से साझा करके उनका समाधान कर सकते हैं.

  • इसके जरिये किसानों को विभिन्न फसलों के मंडी भाव की जानकारी प्रदान की जाती है.

  • मौसम की चाल और मौसम आधारित खेती से जुड़ी जानकारियां भी इस मोबाइल एप पर उपलब्ध है.

  • इस मोबाइल एप के जरिये किसानों को फसलों के अनुसार सही मात्रा में पोषण प्रबंधन की जानकारी भी दी जाती है.

  • फसलों के लिये उन्नत बीज और खाद-उर्वरकों के इस्तेमाल की जानकारी भी इस मोबाइल एप पर उपलब्ध है.

  • सही मायनों में ये किसानों के लिये बड़ा हेल्पिंग हैंथ है, जो नई कृषि तकनीक और आधुनिक मशीनों की जानकारी भी किसानों तक पहुंचाता है.

  • इस मोबाइल एप पर कृषि विशेषज्ञ और खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारियां फोटो और वीडियो के जरिये मुहैया करवाई जाती है.

  • इन जानकारियों में जलवायु का कृषि पर असर, स्मार्ट एग्रीकल्चर कार्य, पोषण प्रबंधन, सही तकनीक का प्रयोग और मशीनीकरण के साथ-साथ नई कृषि पद्धतियों का जानकारियां भी मौजूद है.



कैसे करें इस्तेमाल (How to Use Iffco Kisan Agri App) 
इफको किसान एग्री एप की सेवाओं का लाभ लेने के लिये गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इफको किसान एग्री एप टाइप करें.



  • इफको किसान का लिंक खोलते ही मोबाइल एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें

  • मोबाइल एप इंस्टॉल होने का बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और जिला अंकित करके आगे के बटन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद किसान बड़े ही आसानी से इफको किसान मोबाइल एप और खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Farming Technology: जैविक खेती करने वाले किसानों का मसीहा है ये पोर्टल, फोन पर भी खरीद-बेच सकेंगे जैविक उत्पाद


Soyabean Gyan: सोयाबीन के बंपर उत्पादन के लिये इस मोबाइल एप से जुड़ रहे हैं किसान, आप जानें इसकी खासियत