Agri Tech: हर किसान के मोबाइल में होना ही चाहिए ये एप्लीकेशन, गन्ना का उत्पादन बढ़ाने में एक्सपर्ट है
Ikshu Kedar App: भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान ने इक्षु केदार एप लॉन्च किया है, जो गन्ने की फसल में सिंचाई के उचित प्रबंधन कार्यों की अपडेट देता है. इससे गन्ने का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
![Agri Tech: हर किसान के मोबाइल में होना ही चाहिए ये एप्लीकेशन, गन्ना का उत्पादन बढ़ाने में एक्सपर्ट है Ikshu Kedar Mobile App to Increase Sugarcane Production developed by ICAR Indian Institute of Sugarcane Research Agri Tech: हर किसान के मोबाइल में होना ही चाहिए ये एप्लीकेशन, गन्ना का उत्पादन बढ़ाने में एक्सपर्ट है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/dc6c18fc2af057ce3de5fb9377ab34fc1674889378166455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sugarcane Farming: गन्ना और चीनी उत्पादन में भारत पूरी दुनिया में दूसरे पायदान पर है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र,आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में गन्ना की खेती बड़े लेवल पर की जाती है. ज्यादातर किसान साल के एक सीजन में तो गन्ना की खेती करते ही है. गन्ना से चीनी, गुड, शक्कर का प्रोडक्शन मिलता है. देश-विदेश में गन्ना और इससे बने उत्पादों की काफी मांग है, इसलिए किसानों की जिम्मेदारी हो जाती है कि बेहतर उत्पादन के लिए समय से जुताई, बुवाई और सिंचाई के काम पूरे हो जाएं. खासतौर पर गन्ना की फसल में सिंचाई का ज्यादा महत्व है.
सही मात्रा में सिंचाई से गन्ना का भरपूर उत्पादन ले सकते हैं, लेकिन यूंही पानी बहा दिया जाए तो सिंचाई की लागत बढ़ती ही है, फसल के नष्ट होने का खतरा भी बना रहता है. इस समस्या के समाधान के तौर पर भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने इक्षु केदार मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है.
क्यों खास है इक्षु केदार एप्लीकेशन
यदि आप भी गन्ना की खेती करते हैं तो इक्षु केदार मोबाइल एप्लीकेशन से गन्ना का उत्पादन बढ़ा सकते हैं, क्योंकि गन्ना की सही पैदावार सही सिंचाई और पोषण प्रबंधन पर आधारित है. इस काम को आसान बनाने के लिए इक्षु केदार एप्लीकेशन में पूरी शेड्यूल दिया है, जिसके जरिए फसल की अगली सिंचाई की अपडेट मिल जाती है. इससे फसल में अनावश्यक सिंचाई और पानी की बर्बादी नहीं होती.
जाहिर है कि गन्ना की बुवाई अलग-अलग सीजन, मिट्टी, जलवायु मे की जाती है, इसी हिसाब से गन्ना का प्रबंधन किया जाता है. हर काम यदि सही समय किया जाए तो गन्ना की उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है.
उत्तर भारत में गन्ना की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, इसलिए इस रीजन की मिट्टी और जलवायु को ध्यान में रखते हुए ही एप्लीकेशन डिजाइन किया गया है, जहां गन्ना की सिंचाई को लेकर एक्सपर्टाइज सुझाव दिए जाते हैं.
इक्षु केदार एप के फायदे
इक्षु केदार एप पर गन्ना की फसल में सिंचाई की जानकारी ऑडियो-वीडियो और लिखित फॉर्मेट में उपलब्ध है.
- शरदकालीन या बसंतकालीन गन्ना की खेती करने वाले किसानों के लिए उपयोगी है.
- इससे सही मात्रा में सही समय पर सिंचाई की जानकारी मिल जाती है, जिससे पानी और पैसों के अनावश्यक खर्च को बचाया जा सकता है.
- गन्ना की अगेती और मध्यम अवधि में खेती, वर्षा और तमाम परिस्थितियों में गन्ना की फसल की सिंचाई की जानकारी भी इस एप पर मौजूद है.
कहां से करें डाउनलोड
इक्षु केदार एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, यहां इंगलिश में Ikshu Kedar टाइप करके सर्च करना होगा, जिसके बाद एप्लीकेशन की जानकारी खुल जाएगी. अधिक जानकारी के लिए भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (लखनऊ) के टोलफ्री नंबर-0522-2480726 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- क्या आपने राशन कार्ड अपलोड कर दिया? अगली किस्त पाने के लिए अनिवार्य हैं ये सभी चीजें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)