मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विभोक्ष की सक्रियता के कारण पूरे देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.IMD की मानें तो, 25 से 27 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.आइए जानते हैं मौसम का पूरा हाल.
उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में मौसम दिन में गर्म और रात को हल्की ठंडक के साथ खत्म हो रहा है,आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विभोक्ष के कारण देश के अधिकांश हिस्सो में बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट की मानें तो 25 से 27 फरवरी के बीच उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश होने की अधिक संभावना है तो वहीं उत्तर भारत में भी हल्की बारिश के साथ मौसम में नमी रहेगी.
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि, पश्चिमी विभोक्ष को उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवात के रूप में देखा जाता है तो वहीं राजस्थान के मध्य इलाकों और आसपास के क्षेत्रों पर भी चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ है.मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में भी चक्रवाती हवाओं का असर लगातार बना हुआ है.इसके अलावा कर्नाटक में भी एक ट्रफ रेखा चक्रवाती परिसंचरण से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक फैल गई है. 26 फरवरी को एक नया पश्चिमी विभोक्ष हिमालयी क्षेत्र पर पहुंच सकता है. वहीं साउथ छत्तीसगढ़ पर भी चक्रवाती हवाओं ने अपना घेरा बना रखा है.
दिल्ली एनसीआर का ये रहेगा हाल
दिल्ली में 25 फरवरी को बादल छाए रहने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार 26 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. 27 फरवरी को मौसम साफ होना शुरू होगा. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है तो वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
देश के बाकि हिस्सों का हाल
मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटो में सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं कुछ हिस्सो में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. तो वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों पर हल्की बारिश संभव है.
यह भी पढ़ें: इस शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन, गिनीज बुक ने शेयर किया वीडियो