छाछ बड़े ही काम की चीज होती है. इसका सब्जी बनाने में भी इस्तेमाल होता है. तो वहीं इसे पेय के तौर पर इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्लांटिंग में भी छाछ मददगार हो सकती है. जी हां छाछ में   कैल्शियम, फास्फोरस, पोटैशियम जैसे कई मिनरल्स होते हैं. जो कि पौधों के लिए लाभकारी होते हैं. ऐसे में आप पौधों में छाछ का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन कुछ ही पौधे हैं जिनमें आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन पौधों में आप छाछ का इस्तेमाल कर सकते हैं और किनमें नहीं. 


इन पौधों में डाल सकते हैं छाछ


छाछ को खाद के रूप में पौधों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है. और वह बैक्टीरिया से भी बचे रहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि आप किसी भी पौधे में छाछ डाल दें. ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है.


छाछ को आप ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, करी, बेलपत्र, पारिजात, पुदीने के पौधे में  इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए भी आपको खास सावधानियां बरतनी होंगी. आपको निश्चित मात्रा में छाछ को पौधों में डालना हैं. अगर जल्दी रिजल्ट के चक्कर में ज्यादा छाछ डाल देंगे तो पौधों को नुकसान हो सकता है.  


इन पौधों में नहीं डाल सकते छाछ


कुछ पौधों के लिए छाछ रामबाण का काम करती है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं. जिनमें आप छाछ का इस्तेमाल न करें. वरना इससे पौधे को खासा नुकसान पहुंच सकता है. टमाटर, मशरूम और गोभी में छाछ का उपयोग नहीं करना चाहिए.


क्योंकि इनमें पहले से ही कैल्शियम की मात्रा होती है. छाछ डालने से ये मात्रा बढ़ सकती है. जिससे इन पौधों के नुकसान पहुंच सकता है. बता दें कि छाछ पूर्ण रूप से खाद नहीं होती है. इसलिए एक निश्चित मात्रा में ही इसका उपयोग करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: पान की खेती पर सरकार दे रही है मोटी सब्सिडी, ऐसे बन सकता है जबरदस्त बिजनेस प्लान