Independence Day 2024: आज भारत अपनी आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लाल किले पर ध्वज फहराया और देश को संबोधित करते हुए कई बातें कहीं. पीएम ने इस दौरान किसानों और कृषि पर भी फोकस किया. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के लिए ऑर्गेनिक फूड बास्केट मेरे देश का किसान बना सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कृषि व्यवस्था को ट्रांसफॉर्म करना बहुत जरूरी है. समय की मांग है, हम किसानों को ट्रांसफॉर्म करने में लगातार मदद भी करते आए हैं. आज किसानों को आसान ऋण दे रहे हैं. पीएम ने बताया कि किसानों को टेक्नोलॉजी की मदद दे रहे हैं, किसान जो पैदावार करता है उसको और बढ़ाने का काम भी हम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए सराहा और कहा कि देश के किसान भारत को विश्व की ऑर्गेनिक फूड बास्केट बना सकते हैं क्योंकि यह विकसित भारत के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.
बन सकते हैं ऑर्गेनिक फूड बास्केट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑर्गेनिक फूड एक जरूरत है. हम दुनिया की ऑर्गेनिक फूड बास्केट बन सकते हैं. हमें किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए. भारत में उभर रहे नए अवसरों के साथ मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दो प्रमुख विकासों ने हमारी प्रगति को गति दी है. आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण और जीवन की आसानी. हमने अपने बुनियादी ढांचे को उन्नत करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और सभी के लिए जीवन आसान बनाने पर समान जोर दिया है.