Agriculture Growth Of India: कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. जब जब मंदी आई. कृषि ने ही इस देश को इस संकट से उबारा. कृषि के क्षेत्र में देश को संवारने और बनाने में राज्यों का बहुत बड़ा योगदान है. राज्यों की बदौलत ही अपना देश दुनिया में कृषि की उपज के मामले में परचम लहरा रहा है. वह चाहें मोटा अनाज हो या गेहूं, या फिर कोई अन्य फसल, भारत का विश्व में डंका बज रहा है. अब देश की कृषि विकास दर सामने आई है. इसमें कई राज्यों का जलवा कृषि के क्षेत्र में कायम है तो कई राज्यों की कृषि ग्रोथ ठीक नहीं है. आइए नजर डालते हैं कि भारत में कृषि के क्षेत्र में किस राज्य ने कमाल कर दिया तो किस ने निराश किया.


कृषि ग्रोथ में महाराष्‍ट्र बना नंबर 1
देश की कृषि ग्रोथ की जो रिपोर्ट सामने आई है. उसके अनुसार महाराष्‍ट्र नंबर वन स्टेट साबित हुआ है. देश की कृषि विकास दर जहां 3.3 प्रतिशत है. वहीं महाराष्‍ट्र की ग्रोथ 17.9 प्रतिशत दर्ज की गई है. यह देश के सभी राज्यों में सर्वाधिक है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है. यहां एग्रीकल्चर ग्रोथ 15.1 प्रतिशत दर्ज की गई. इतनी एग्रीकल्चर ग्रोथ से स्टेट गवर्नमेंट के अधिकारी खुश हैं. उनका कहना है कि किसानों की मेहनत की बदौलत स्टेट इस मुकाम तक पहुंचा है. 


पड़ोसी राज्यों में बिहार अव्वल
बिहार नॉर्थ इंडिया का बड़ा स्टेट है. यहां काफी लोगों की आजीविका कृषि पर निर्भर होती है. बिहार भी एग्रीकल्चर ग्रोथ के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. आंकड़ों के अनुसार, बिहार की एग्रीकल्चर ग्रोथ 8.4 प्रतिशत है. वहीं इसके पड़ोसी राज्य ओड़िशा की 7 प्रतिशत, झारखंड 6.8 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल 5.3 प्रतिशत है. हालांकि रिपोर्ट देखें तो पड़ोसी स्टेट भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 


इन स्टेटों का ये हाल
मध्य भारत में मौजूद राज्यों के पास बड़ा एरिया है. यहां भी कापफी संख्या में किसान एग्रीकल्चर क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. आंकड़ों को देखें तो राजस्थान की एग्रीकल्चर ग्रोथ 5.8 प्रतिशत, तमिलनाडू 5.6 प्रतिशत, मध्यप्रदेश 5.1 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 4.6 प्रतिशत और केरल 3.4 प्रतिशत दर्ज की गई है. इसे भी अच्छी एग्रीकल्चर ग्रोथ के रूप में देखा जा रहा है.  


इन राज्यों का बुरा हाल
वहीं देश के कई राज्य ऐसे भी हैं, जोकि एग्रीकल्चर क्षेत्र में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. हालांकि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के रहने वाले अधिकांश लोगों की आजीविका एग्रीकल्चर ही है. लेकिन यहां की ग्रोथ थोड़ा निराश करने वाली है. पंजाब की एग्रीकल्चर ग्रोथ 3 प्रतिशत, गुजरात की 1 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 0.2 प्रतिशत, हरियाणा की माइनस 2.5 प्रतिशत दर्ज की गई है.


 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के किसान 15 दिसंबर तक करवाएं फसल का बीमा, इन फसलों में नुकसान के लिए मिलेगा कवरेज