Subsidy on Goat Farming: ग्रामीण अर्थव्यवस्था में खेती-किसानी (Agriculture) के अलावा पशुपालन (Animal Husbandry) का बड़ा महत्व है. यहां कई किसान खेती के साथ-साथ गाय, भैंस और बकरी आदि पशुओं के जरिये अतिरिक्त आमदनी कमा लेते हैं. बात करें छोटे और सीमांत किसानों (Scheme for Small Farmers) की तो कम लागत के कारण वे बकरी पालना (Goat Farming) ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि बकरियों को ज्यादा देखभाल (Goat Farm Management) की जरूरत नहीं होती और इनके खाने-पीने का इंतजाम भी आराम से हो जाता है.
इस बीच कई किसान ऐसे भी है, जो बकरी पालन करना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण इस सपने को पूरा करने से वंचित रह जाते हैं. इन्हीं किसानों को बकरी पालन के लिये नाबार्ड भारी सब्सिडी (NABARD Subsidy Offer) देता है. इतना ही नहीं, कुछ भारतीय बैंक भी है, जो बकरी पालन के लिये करीब 4 लाख (Loan For Goat Farming) का लोन देते हैं, ताकि किसान और पशुपालन संसाधनों की कमी में भी अच्छी आमदनी का इंतजाम कर सकें.
इन बैंकों में करें अप्लाई
वैसे तो बैंकों में ज्यादातर पशुओं से जुड़े व्यवसाय शुरु करने पर लोन की सुविधा दी जाती है, लेकिन बकरी जैसे छोटे पशुओं के लिये कुछ ही बैंक लोन प्रदान करते हैं. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक आदि. इन बैंकों के अलावा नाबार्ड की तरफ से भी किसानों को लोन और सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जा रही है.
बकरी पालन के लिये ऋण लेने वाले किसानों और पशुपालकों को सालाना 11.20% की दर से ऋण का भुगतान करना होता है. बता दें कि ये ऋण सुविधा सिर्फ अव्वल दर्जे की बकरियों का पालने के लिये दी जा रही है, जिसमें 10 बकरियों का फार्म शुरु कर सकते हैं.
नाबार्ड देगा भारी सब्सिडी
किसानों और पशुपालकों के हित में नाबार्ड ने कई अहम योजनायें चलाई है. इसी प्रकार बकरी पालन व्यवसाय के लिये भी ये संस्था अपने किसान ग्राहकों को 2.5 लाख रुपये तक की अधिकतम सब्सिडी की सुविधा प्रदान करती है.
- इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के साथ बीपीएल श्रेणी के किसान-पशुपालकों को 33 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान है.
- वहीं ओबीसी श्रेणी के किसान-पशुपालकों को अधिकतम 25 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जा रही है.
- ये सुविधा नाबार्ड से जुड़ी वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी बैंक, शहरी बैंकों आदि संस्थाओं द्वारा प्रदान की जायेगी
इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- भूमि मालिकाना प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक की कॉपी
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यहां करें आवदेन
इच्छुक किसान और पशुपालक चाहें तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर बकरी फार्म खोलने के लिये लोन (Loan for Goat Farming) की सुविधा ले सकते हैं.
- इसके लिये बैंक के अधिकारियों से आवेदन के फॉर्म (Form for Goat Farming Loan) प्राप्त करें और इसमें मांगी गई सभी जानकारियां ठीक प्रकार से भर लें.
- आवेदन के आखिरी चरण में फॉर्म के साथ मांगे गये दस्तावेजों की फॉटो कॉपी भी अटैच करें.
- बकरी पालन के लिये आवेदक किसानों की जानकारियों का सत्यापन करके बैंक अधिकारी लोन पास कर देते हैं और लोन की राशि लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.
- इस मामले में खुद बैंक के अधिकारी किसानों और पशुपालकों को सारी जानकारी (Information for Goat Farming) साझा करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-