Agri Export: अभी तक दुनिया की जुबान पर भारतीय चाय का चस्का चढ़ा ही था, कि अब विदेशी इंडियन कॉफी के भी दीवाने होते जा रहे हैं. भारत का कॉफी व्यापार करीब 50 देशों तक फैला है, जहां भारत के कुल उत्पादन की 70% कॉफी निर्यात की जाती है. भारत में रोबस्टा, अरेबिका और ग्रीन कॉफी का प्रोडक्शन हो रहा है, लेकिन विदेशी यहां की एंटी-एसिडिक रोबस्टा कॉफी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हमारी ग्रीन कॉफी और इंसटेंट कॉफी भी दुनियाभर में पसंद की जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया में कॉफी का बाजार 466 करोड़ का है और भारत इसके प्रमुख उत्पादक और निर्यातकों में शामिल है. साल 2022-23 तक के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 8 साल में कॉफी का एक्सपोर्ट दो गुना हो गया है. सेंट्रल कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी है.


डबल हो गया कॉफी निर्यात
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट करके कॉफी निर्यात में ग्रोथ की जानकारी दी और बताया कि साल 2013 के मुकाबले 2022 तक कॉफी के निर्यात में दोगुना बढ़त दर्ज की गई है. साल 2013-14 तक भारतीय कॉफी का विदेशी कारोबार 1,852 करोड़ का था, जबकि ये 2021-22 में बढ़कर 3,709 करोड़ तक पहुंच गया है. 






पिछले साल 42% उछाल
भारतीय कॉफी के पिछले साल हुए विदेशी निर्यात पर नजर डालें तो पता चलता है कि साल 2021-22 तक 42% बढ़ोतरी के साथ निर्यात 1.04 बिलियन  डॉलर से भी अधिक हुआ. इस मामले  में द फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (FAO) के आंकड़ों से पता चला है कि भारत कॉफी का आठवां सबसे बड़ा निर्यात है, जहां हर साल मार्च से लेकर जून तक बड़ी मात्रा में कॉफी का निर्यात होता है.  


इन देशों को हो रहा सप्लाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कॉफी का निर्यात करीब 50 देशों में हो रहा है. इनमें इटली, जर्मनी, बेल्जियम और रूस को प्रमुक ग्राहक के तौर पर देखा जाता है, जो 45% कॉफी का आयात कर रहे हैं. अकेले इटली में 20% कॉफी निर्यात हो रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत की रोबस्टा कॉफी को यूरोपीय देशों में और अरेबिका कॉफी को खाड़ी और अरब देशों में ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं भारत के कंपटीशन में लिबिया, पोलैंड, जॉर्डन, मलेशिया, अमेरिका, स्लोवेनिया और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है.


भारत के प्रमुख कॉफी उत्पादक राज्य
पिछले 8 साल के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल उत्पादित कॉफी का 71% कर्नाटक, 21% केरल, 5% तमिलनाडु से आ रहा है. इन राज्यों में सिर्फ कॉफी का उत्पादन ही नहीं, बल्कि प्रोसेसिंग भी की जा रही  है. फिर दूसरे देशों को भी मांग के अनुसार रॉ कॉफी या प्रोसेस्ड कॉफी का एक्सपोर्ट किया जाता है. अब जल्द ही भारत के प्रमुख कॉफी उत्पादक राज्यों में आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और पूर्वोत्तर राज्यों का नाम भी जुड़ने जा रहा  है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: मूंग-मसूर की बुवाई के लिए गन्ना किसानों को मिल रही 50% सब्सिडी, प्रति एकड़ 1,000 रुपये देगी सरकार