Urban Farming: घर को प्रदूषण मुक्त बनायेंगे ये 4 पौधे, चुटकियों में होगा जहरीली हवा और कीड़ों का सफाया
Indoor Plants: कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिनमें मौजूद औषधीय गुणों से सेहत भी बेहतर रहती है और घर हवा का स्तर भी शुद्ध रहता है. ये पौधे टॉक्सिक जहरीले पदार्थों को नष्ट करके हवा को शुद्धि रखते हैं.
Best Indoor Plants for Pollution: शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का स्वास्थ्य काफी प्रभावित हो रहा है. खासकर हवा में फैले नशीले पदार्थों के कारण टीबी, सांस की समस्या और स्कीन डिजीज आदि समस्यायें बढ़ती जा रही है. वायु प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं (Anti Pollution Plants) को कंट्रोल करने के लिये घर के अंदर और बाहर पेड़-पौधे लगाने की सलाह दी जाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिनमें मौजूद औषधीय गुणों (Herbal Plants) से सेहत भी बेहतर रहती है और घर हवा का स्तर भी शुद्ध रहता है. ये पौधे टॉक्सिक जहरीले पदार्थों को नष्ट करके हवा की शुद्धिकरण (Plants for Clean Air))का काम करते हैं.
इनमें स्पाइडर प्लांट, बांस का पौधा, स्नेक प्लांट, यूकेलिप्टस का पौधा शामिल है. इसके अलावा, तुलसी, एलोवेरा, नीम, करी पत्ता समेत फूलदार पौधे लगाने की भी सलाह दी जाती है. इनसे घर के अंदर भी हरियाली फैली रहती है.
स्पाइडर प्लांट(Spider plant)
स्पाइडर प्लांट को सबसे कम देखभाल वाला इंडोर प्लांट कहते हैं, जो सूरज की रौशनी के बिना भी फलता-फूलता है. घर के अंदरूनी वातावरण को ये साफ-शुद्ध रखता ही है, साथ ही कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड, जाइलीन जैसे हवा के जहरीले पदार्थों को भी घर से बाहर रखने की क्षमता रखता है.
बांस का पौधा (Bamboo plant)
बांस या बैम्बू को लकी बैक्बू (Lucky Bamboo Plant) भी कहते हैं, जो घर में सकारात्मकता बढ़ाने के लिये लगाया जाता है. यह दिखने में जितने आकर्षक होते हैं, इनके फायदे भी उतने ही अनोखे होते हैं. ये पौधा घर के वातावरण को साफ रखता ही है, साथ ही कम धूप और पानी में भी तेजी से बढ़ता है. इसकी कई किस्में बाजार में आसानी से मिल जाती है.
स्नेक प्लांट(Snake plant)
स्नेक प्लांट को सबसे मजबूत इंडोर प्लांट के तौर पर जानते हैं. कई लोग इस पौधे को सांप की जीभ भी कहते हैं, जो दिखने में काफी आकर्षक होते हैं. स्नेक प्लांट एक झाड़ीदार पौधा है जो वायु प्रदूषण (Anti Pollution Plant) की संभावनाओं को कम ही रखता है. कम धूप और कम पानी में भी ये पौधे अच्छी तरह बड़े हो जाते हैं.
नीलगिरी का पौधा (Eucalyptus plant)
नीलगिरी एक औषधीय पेड़ (Eucalyptus Herbal Tree) है, जिसके पौधे भी घर में लगाये जा सकते हैं. ये हवा से जहरीले पदार्थों को दूर करके (Anti Pollution Tree) वातावरण को महका देते हैं. इसका तेल बंद नाक और सांस से जुड़ी समस्याओं में भी काफी कारगर साबित होता है. इसके पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती. चाहें तो इसे घर के बाहर गहरी क्यारियों में लगा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Urban Farming: बरसात में मच्छरों से छुटकारा दिलायेंगे ये पौधे, होम गार्डन या घर के अंदर जरूर लगायें