Insecticide Uses In Agriculture: खेती में अच्छी उपज पाने के लिए जितना जरूरी मिटटी, एनवायरमेंट होता है. बीज का अच्छा होना भी महत्वपूर्ण होता है. वहीं, फसल को कीटों से बचाने के लिए सही कीटनाशक का चयन बेहद जरूरी होता है. बाजार में सैंकड़ों की संख्या में कीटनाशक होते हैं. इनका सही चुनाव बेहद जरूरी होता है. लेकिन कौन सा कीटनाशक बेहतर तरीके से काम करता है. इसका चयन किस तरह से किया जाए. बताते हैं कि कीटनाशकों के अधिक खतरनाक होने की जानकारी रंगोें से भी होती है. यह रंग कीटनाशकों के पैकेट पर लगा हुआ होता है.


लाल रंग


लाल रंग खतरे का प्रतीक माना जाता है. रंगों के मामले में भी ऐसा ही है. लाल रंग जहर की तेजी नापने वाले स्केल पर सबसे अधिक होता है. अब यदि किसी कीटनाशक के पैकेट के पीछे लाल रंग का लोगों है तो यह सबसे तेज कीटनाशक रसायन माना जाता है. 


पीला रंग


लाल रंग के बाद पीले रंग को खतरनाक लेवल के मामले में दूसरे लेवल का कीटनाशक माना जाता है. खेत में इसका कितना प्रयोग होना है. इसके पैकेट पर लिखा हुआ होता है. हालांकि कृषि विशेषज्ञों से राय ली जा सकती है. 


नीला रंग


कीटनाशक के पैकेट का रंग यदि नीला रंग होता है. उसकी तीव्रता मध्यम किस्म की होती है. यानियह लाल और पीले रंग से कुछ कम खतरनाक होता है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. विवेक राज ने बताया कि हर फसल में अलग अलग तरह के कीट लगते हैं. उनकी तीव्रता भी अधिक और कम हो सकती है. इसी तीव्रता के आधार पर किसानों को कीटनाशक प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. उन्होंने कहा कि कोई भी किसान खेत में कीटनाशक प्रयोग करने से पहले कृषि एक्सपर्ट से सलाह अवश्य ले.  


हरा रंग


जिस पैकेट का रंग हरा होता है. उसकी तीव्रता सबसे कम होती है. ऐसे मेें खेती मेें कम कीटनाशक होने या फिर कीटनाशक के खतरे को देखते हुए इस तरह के कीटनाशक के प्रयोग की सलाह दी जाती है. 


ये भी पढ़ें: PM Kisan Scheme: गलती से खाते में आ गए हैैं पैसे... तो फटाफट ऐसे कर दें रिफंड