PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त सोमवार को जारी कर दी. देश के अलग-अलग स्टेट के आठ करोड़ किसानों को ₹16000 करोड़ उनके खातों में भेजा गया है. किसानों के खाते में पैसा पहुंचा है या नहीं? इसको लेकर वह लगातार मोबाइल पर मैसेज देख रहे हैं. इंटरनेट पर योजना से जुड़ी वेबसाइट खंगाल कर जानकारी ले रहे हैं कि कैसे पता किया जाए कि खाते में पैसा कब तक पहुंच जाता और उसका वेरिफिकेशन कैसे हो पाता है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे चुटकियों में कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर किस्त के खाते में पहुंचने की जानकारी हो जाएगी.
ऐसे जानिए किस्त की अपडेट
- इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- कंप्यूटर पर राइट साइड और मोबाइल में नीचे Farmers Corner का ऑप्शन होगा.
- यहां Beneficiary Status का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
- नए पेज पर लाभार्थी को आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का ऑप्शन चुनना होगा. तीनों ऑप्शन से चेक कर सकते हैं कि खाते में पैसे आए हैं या नहीं.
- इसके बाद Get Data पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद लाभार्थी की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा.
यदि FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा हुआ आ रहा है तो इसका मतलब है कि अमाउंट प्रोसेस है. जल्द ही आपके खाते में पैसा आ जाएगा.
यहां कॉल कर लें मदद
पीएम किसान हेल्पलाइन नम्बर
- 011—23381092
- 011- 23382401
- 011-24300606
पीएम किसान टोल फ्री नंबर
- 18001155266
अन्य हेल्पलाइन नंबर
- 0120-6025109
e- KYC किया जाना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाली धनराशि को पाने के लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन तय की है. उन गाइड लाइन पर जो खरा उतरता है. उसी किसान के खाते में सरकार पैसे भेजती है. लेकिन पिछले कुछ समय से केंद्र व स्टेट गवर्नमेंट को शिकायत मिली थी कि काफी संख्या में अपात्र भी योजना का लाभ ले रहे हैं. अपात्रों को लिस्ट से बाहर करने के लिए सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट की ओर से ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया गया इस साल ईकेवाईसी के कारण ही किस्त करीब डेढ़ महीने लेट हुई है. और इसी के चलते ही करीब साढ़े 4 करोड़ किसान लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें :
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.