एक छत के नीचे होंगी 110 कंपनियां, खाद विक्रेताओं से सीधे जुड़ेंगे किसान, खास होगा इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला
कर्नाटक में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला लगाया जा रहा है. यह 20 जनवरी से लगेगा. इसमें देश और विदेश की 110 कंपनियां शामिल होंगी. किसान इस मेले की मदद से थोक विक्रेताओं से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे.
Agriculture Trade Fair In Karnataka: किसानों को उन्नत बनाने के लिए हर राज्य सरकार कदम उठा रही है. किसानों को नई नई तकनीकों से जोड़ा जा रहा है. देशी-विदेशी कंपनियों के साथ किसानों का मंच साझा किया जा रहा है, ताकि उनकी कृषि की समक्ष बेहतर हो सके. कनार्टक राज्य सरकार भी किसानों की ग्रोथ को लेकर लगातार काम कर रही है. किसानों को नई तकनीक से रूबरू कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय व्रूापार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसमें खेती किसानी की ग्रोथ पर पफोकस रहेगा.
20 जनवरी से लगेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार
कर्नाटक में बाजरा और ऑर्गेनिक्स का चौथा संस्करण- अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2023, 20 जनवरी से शुरू होने के लिए तैयार है. त्रिपुरावासिनी पैलेस ग्राउंड में लगने वाले इस दो दिवसीय मेले को कृषि विभाग, कर्नाटक राज्य कृषि उपज के सहयोग से आयोजित करेगा. मेले में पूरा फोेकस किसान, उनके डेवलपमेंट से संबंधित रहेगा.
एक छत के नीचे होंगी 110 कंपनियां
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के चौथे संस्करण की अधिकारिक तौर पर घोषणा हाल ही में की गई. मेले में 110 से अधिक कंपनियों के 300 से अधिक स्टालों और विभिन्न देशों के संगठनों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय मंडप के साथ एक प्रदर्शनी होगी. इसके अलावा, बाजरा, जैविक और प्राकृतिक खेती की चुनौतियों के बीच अवसर पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा. मेले में जैविक, बाजरा और प्राकृतिक कृषि क्षेत्रों में किसानों को उन्नत तकनीकों की जानकारी देने के लिए कार्यशाला भी होगी.
खरीदारों से सीधे जुड़ेंगे किसान
व्यापार मेले में खरीदार और थोक विक्रेताओं की बैठकें भी होंगी. इसका मकसद भारत में थोक और थोक खरीदारों को सीधे किसानों और उत्पादकों से जोड़ना है, ताकि व्यापार सौदों और निर्यात सहित नए बाजार के अवसरों को सुगम बनाया जा सके. मेला कर्नाटक पवेलियन की भी मेजबानी करेगा जो राज्य की स्मार्ट कृषि पद्धतियों और नीतियों का प्रदर्शन करेगा और एक विशाल फूड कोर्ट, जिसमें बाजरा और जैविक व्यंजन शामिल होंगे. आयोजन समिति के अधिकारियों ने यह भी घोषणा की है कि मेले से पहले बाजरा, जैविक और प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कब्बन पार्क में 14 जनवरी को एक वॉकथॉन आयोजित किया जाएगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.