(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tubewell Connection Scheme: सिंचाई के लिये किसानों को मिलेगा प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन, यहां करें आवदेन
UP Tubewell connection Yojana: योजना के लाभार्थी किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करवाई जायेगी, जिससे किसान निश्चित होकर कम लागत में कृषि कार्यों को निपटा सकेंगे.
Uttar Pradesh Tubewell Connection Scheme: देश के ज्यादातर इलाकों में खरीफ फसलों (Kharif Farming Season) की बुवाई और रोपाई का काम पूरा हो चुका है. इस बीच कुछ किसानों ने मई-जून के बीच ही खरीफ की प्रमुख फसलों की बुवाई का काम किया था, जिसके चलते फसल में सिंचाई (Irrigation) और पोषण प्रबंधन (Crop Management) का समय करीब आ रहा है.
खासकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Agriculture) राज्य की बात करें कई फसलें तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कुछ इलाकों में बारिश की बेरुखी के कारण पानी की कमी परेशानी खड़ी कर सकती है. इस समस्या के अग्रिम समाधान के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना(UP Private Tubewell Connection Scheme)की शुरुआत की है, जिससे किसानों को समय पर सिंचाई साधन उपलब्ध हो सके.
क्या है उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना (What is UP Private Tubewell Connection Scheme)
जलवायु परिवर्तन के कारण खेती-किसानी करना मुश्किल होता जा रहा है. कई इलाकों में बारिश की कमी के कारण प्राकृतिक सिंचाई के साधनों का अभाव होता है, जिस कारण किसानों को सिंचाई के कृतिम साधनों पर निर्भर होना पड़ता है. ये साधन महंगे होते ही है, साथ इनमें इस्तेमाल होने वाली बिजली और ईंधन में भी काफी पैसा खर्च हो जाता है. ऐसी स्थिति में सिंचाई व्यवस्था के लिये किसानों के बोझ को हल्का करने के लिये इस योजना की शरुआत की गई है.
- उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के तहत किसानों को लघु सिंचाई के निशुल्क बोरिंग योजना, मध्यम नहर नलकूप योजना और गहरी बोरिंग योजना का संयुक्त रूप से लाभ मिलेगा.
- किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराना भी इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है.
- इस योजना के तहत सिंचाई के लिये ट्यूबवेल के स्थाई और अस्थाई दोनों प्रकार के कनेक्शन की मांग कर सकते हैं.
- प्राइवेट ट्यूबवेल के स्थाई कनेक्शन की मांग करने पर किसानों को तत्काल बिजली कनेक्शन देने का भी प्रावधान है.
जाहिर है कि मंहगाई के दौर में सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले ईंधन (डीजल और पेट्रोल) काफी मंहगे होते जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में योजना के लाभार्थी किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करवाई जायेगी. इससे किसान निश्चित होकर कम लागत में कृषि कार्यों को निपटा सकेंगे.
ट्यूबवेल कनेक्शन के लिये यहां करें आवेदन (Online Apllication for Tubewell Connection Scheme)
उत्तर प्रदेश सरकार की प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का लाभ लेने के लिये उत्तर प्रदेश के किसानों के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों साधन मौजूद है. इस योजना से लाभ लेने के लियेऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.
- सबसे पहले योजना की आधिरकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जायें.
- होम पेज खुलते ही कंज्यूमर कॉर्नर पर जायें और Apply for New Electricity Connection for Private Tubewell पर क्लिक करें.
- ट्यूबवेल कनेक्शन योजना में आवेदन करने के लिये Online Application for New Electricity Connection for Private Tube Well के ऑपशन पर क्लिक करें
- अगले स्टेप में नया वेब पेज खुलते ही For New Registration के विकल्प का चयन करें.
- स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें किसान का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारियां मागी जाती है.
- सभी जानकारियां ठीक प्रकार भरने के बाद केप्चा कोड़ भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार किसान कुछ आसान स्टेप्स में ही प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन (Private Tubewell Connection) के लिये आवेदन कर सकते हैं.
- किसान द्वारा किये गये आवेदन के अपडेट की जानाकरी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS Update for UP Tubewell Connection Scheme)के जरिये मिल जायेगी.
- अधिक जानकारी के लिये उत्तर प्रदेश के किसान अपने निकटतम जिले के राज्य कृषि अधिकारी से संपर्क करके योजना का लाभ ले सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Top Fertilizers List: फसल को सोना बना देगें ये 10 खाद-उर्वरक, इस तरह से इस्तेमाल करें
Subsidy Offer: सिंचाई के लिये डीजल के खर्च पर मिल रही है 60% सब्सिडी, जल्द से जल्द करें आवेदन