Israel Farming Techniques: इजराइल एक ऐसा देश है जो तकनीक के मामले में अन्य देशों से काफी आगे है. आज के समय में भले ही इजराइल युद्ध के चलते चर्चा में लेकिन ये देश अकसर अपनी खेती को लेकर भी चर्चा में रहता है. इजराइल की खेती की तकनीक बहुत ही तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
बता दें कि इजराइल में जमीन की बहुत कमी है, इसलिए वहां वर्टिकल फार्मिंग तकनीक (Vertical Farming Techniques) को अपनाया गया. कई लोग वर्टिकल फार्मिंग तकनीक से घर की दीवार में छोटा सा खेत बनाते हैं. वहीं, इसे तकनीक को दीवार की सजावट के काम में भी लिया जाता है. इसके अलावा कई लोग इस तकनीक के जरिए अपनी पसंद की सब्जी उगाते हैं. इससे बड़ी दीवारों पर गेहूं, चावल और कई अन्य सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
वर्टिकल फार्मिंग के जरिए पौधों को दी जानी वाली पानी की मात्रा को नियंत्रित किया जाता है. इसके अलावा इससे पानी की भी बहुत ज्यादा बचत होती है. इस सिंचाई व्यवस्था को कम्प्यूटर के माध्यम से भी नियंत्रित किया जा सकता है. इजराइल की कृषि तकनीक में वर्टिकल फार्मिंग में हाइड्रोपोनिक्स, एक्वापोनिक्स और एरोपोनिक्स सबसे ज्यादा चर्चित हैं. हाइड्रोपोनिक्स तकनीक में मिट्टी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. एक सोल्यूशन में पौधों को उगाया जाता है. वहीं, एरोपोनिक्स में हवा में ही पौधों को तैयार किया जाता है.
रेगिस्तान में मछली पालन
इजराइल में लोग रेगिस्तान में ही मछली पालन करते हैं. ग्रो फिश एनीव्हेयर की एडवांस तकनीक के माध्यम से किसान रेगिस्तान में मछली पालन करते हैं. इस सिस्टम के जरिए मछली पालन के लिए बिजली व मौसम की बाध्यता खत्म हो गई है. इस तकनीक के जरिए मछलियों को एक टैंक में पाला जाता है.
यह भी पढ़ें- पीएम किसान को लेकर जरूरी अपडेट, इस बार इन लोगों के खाते में नहीं आएंगे पैसे