फरवरी में पड़ रही है ठंड और हो रही है बारिश, क्या किसानों के हिसाब से ठीक है ये मौसम?
किसानों के लिए फसलों के लिए लिहाज से मौसम की अहम भूमिका होती है. क्योंकि फसलें मौसम और वातावरण पर काफी निर्भर करती. फरवरी का महीना चल रहा है और इस महीने में बारिश भी होने लगी है.
किसानों के लिए फसलों के लिहाज से मौसम की अहम भूमिका होती है. क्योंकि फसलें मौसम और वातावरण पर काफी निर्भर करती. फरवरी का महीना चल रहा है और इस महीने में बारिश भी होने लगी है. ठंड का स्तर भी कुछ ज्यादा कम नहीं हुआ है. ऐसे में इस बारिश और ठंड से किसानों को फायदा होने के असर है या फिर नुकसान की संभावना है. आइए जानते हैं इस खबर में.
किसानों के लिए कैसा है मौसम?
किसानों के लिहाज से मौसम बहुत महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि इसका उनकी फसलों पर बेहद प्रभाव पड़ता है. फरवरी के मौसम में सर्दी तो है ही लेकिन अब बारिश भी शुरू हो चुकी है. कई फसलें ऐसी होती हैं सर्दियों का मौसम जिनके हित में होता है. रबी की फसलों इस मौसम से काफी फायदा होता है. यह फसलें होती ही इसी मौसम के लिए हैं. यानी कह सकते हैं फरवरी का यह मौसम किसानों के लिए लाभकारी है.
इन फसलों को होगा लाभ
फरवरी में हो रही बारिश का फायदा कई फसलों को होगा. कृषि जानकारों के अनुसार इस बारिश से गन्ना, सरसों, गेहूं, मटर, जो रबी की इन फसलों को फायदा होगा. गेहूं की जिन फसलों की देरी से बुवाई हुई है. उसके लिए यह मौसम सबसे ज्यादा उपयुक्त है. क्योंकि उसके लिए यह बारिश और यह ठंड बेहद जरूरी है. लेकिन अगर बारिश ज्यादा हो जाए तो फिर कुछ फसलें खराब भी हो सकती हैं. फिलहाल जिस मात्रा में बारिश हो रही है. और जो मौसम बन रहा है. वह किसानों के लिए फायदेमंद है
यह भी पढ़ें: