Crop Ruined By Rain: इस बार पहले सूखा,फिर बाढ़ और बाद में बारिश ने किसानों ने लाखों एकड़ फसल बर्बाद कर दी. किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. सरकार भी कोशिश कर रही है कि  किसानों को हर संभव मदद मिले. किसानों का जो फसल नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई के लिए स्टेट गवर्नमेंट हर कदम उठा रही हैं. फसल नुकसान के लिए छठ पूजा से पहले बिहार सरकार ने कदम उठाया था. अब झारखंड सरकार फसल नुकसान की भरपाई के लिए आगे आई है.


झारखंड में पीड़ित परिवार को मिलेगा 3500 रुपये
बारिश के कारण झारखंड में धान की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. अकेले धनबाद में पांच फीसदी तक ही धान की रोपाई हो पाई है. जिले में सुखड़ा की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने की कोशिश की है.अन्य जिलों में भी सरकार मदद करने के लिए कदम उठा रही है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कृषि विभाग आंकड़े के अनुसार धनबाद के 10 प्रखंड में लगभग 45 हजार किसान प्रभावित हुए हैं. यहां प्रति किसान को 3500 रुपये की राहत राशि देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए शासन स्तर पर सभी डॉक्यूमेंट भेज दिए गए हैं. जल्द ही किसानों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 


कम हुई बारिश
झारखंड में इस बार बारिश कम देखने को मिली है. कम बारिश की वजह से खरीफ फसलों की बुवाई प्रभावित हुई है. इसके साथ ही धान की खेती के बाद खेतों में सब्जियां उगाने के लिए मिट्टी में जो नमी है, वो भी अब नमी नहीं रही है. इस वजह से सब्जी का प्रोडक्शन का भी प्रभावित हो सकता है. अकेले धनबाद में जून में 66.3%, जुलाई में 37.8%, अगस्त में 90.7%, सितंबर माह में 59.9फीसदी बारिश हुई है. यह धान की फसल के लिहाज से बेहद कम रहा. 

हर परिवार को दिए 3500 रुपये
बिहार में सूखाग्रस्त हर परिवार को 3500 रुपये दिए जा रहे हैं. इसके लिए छठ पूजा से पहले बिहार सरकार ने पहली किस्त 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी थी. चीफ मिनिस्टर नितीश कुमार ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए थे कि छठ पूजा से पहले हर हाल में पीड़ित परिवारों के खाते में धनराशि पहुंचा दी जाए. पीड़ित परिवारों के खाते में रकम पहुंच भी गई. स्टेट गवर्नमेंट का कहना है कि कोई भी पीड़ित किसान धनराशि से न छूटे. यदि कोई किसान शिकायत करता है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


तमिलनाडू गवर्नमेंट ने की 481 करोड़ की मदद
Tamilnadu Government ने 4.43 लाख किसानों को दिए 481 करोड़ तमिलनाडु गवर्नमेंट किसानों की मदद की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेट मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने वर्ष 2021-22 के लिए राज्य के 4.43 लाख किसानों के लिए 481 करोड़ रुपये का फसल बीमा क्लेम मंजूर किया है. राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए फसल बीमा योजना को राज्य सब्सिडी के रूप में 2,057 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. तमिलनाडु में वर्ष 2021- 22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है. इसी के तहत स्टेट गवर्नमेंट मदद कर रही है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.




ये भी पढ़ें :


Groundnut Procurement: हरियाणा में 1 नवंबर से होगी मूंगफली खरीद, सरकार ने तय की इतनी MSP