Jojoba Cultivation: 150 साल तक किसानों की जेबें भरेगा जोजोबा, जानें रेगिस्तान में इस सुनहरे फल को उगाने का तरीका
Golden fruit Jojoba Cultivation: जोजोबा एक नकदी फसल है, जो विपरीत परिस्थितियों में फलती-फूलती है, लेकिन ज्यादातर किसान इसके फायदों से अंजान है.
Jojoba Farming in Barren Land of Desert Area: खेती से डबल मुनाफा कमाने के लिये नई कृषि तकनीकें और फसलों की ऐसी किस्में उगाने की हितायद दी जा रही है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी किसानों को मोटा मुनाफा देती है. इन्हीं खास फसलों में शामिल है जोजोबा(Jojoba), जिसे रेगिस्तार का सुनहरा फल (Golden Fruit of Desert) भी कहते हैं. जोजोबा अपने आप में नकदी फसल है, जिसकी खेती करने पर विपरीत परिस्थितियों में भी किसानों को लाभ होता है, लेकिन ज्यादातर किसान इसके फायदों से अंजान है.
जोजोबा की उपयोगिता (Benefits of Jojoba)
बता दें कि जोजोबा की खेती (Jojoba Cultivation) तेल निकालने के उद्देश्य से की जाती है.इसके तेल (Jojoba Oil)में वैक्स एस्टर मौजूद होते हैं, जो मॉइस्चराइज़र, शैंपू, बालों के तेल, लिपस्टिक, कंडीशनर, एंटी-एजिंग और सन केयर प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल किये जाते हैं. इसके अलावा कैमिकल्स और दवायें बनाने में भी बड़े पैमाने पर जोजोबा का प्रयोग किया जाता है.
रेगिस्तान से है जोजोबा का नाता ( Golden Fruit of Desert)
जोजोबा की जड़ें एरिज़ोना, कैलिफ़ोर्निया और मैक्सिको के सोनोरन और मोजावे रेगिस्तान से जुड़ी है, लेकिन भारत में जोजोबा के पौधे (Jojoba Plants)थार के रेगिस्तान में मरुस्थलीकरण रोकने के लिये लगाये जाते हैं.
- रेगिस्तान और बंजर जमीन में भी किसानों के लिये उम्मीद की किरण जगाते हुये जोजोबा नई मिसाल पेश करता है, ये कम खर्च में किसानों की आय बढ़ाने का जरिये भी बन सकता है.
- जोजोबा का पेड़ 3 से 5 मीटर तक ऊंचा जो सकता है, जिससे अगले 150 सालों तक फल लिये जा सकते हैं.
- इसकी सबसे खास बात ये हैं कि जोजोबा में हर तापमान को सहने की शक्ति होती है, जिस कारण किसानों को इसकी खेती में नुकासन भी नहीं होगा.
भारत में जोजोबा की खेती (jojoba Farming in India)
जोजोबा को कम मेहनत में बंपर मुनाफे वाली फसल भी कहते हैं, जिसकी खेती के लिये ना अधिक सिंचाई की जरूरत होती है और ना ही ज्यादा देखभाल की.
- कम पानी वाले इलाकों, बंजर जमीनों और रेतीले इलाकों में भी इसके पौधे लगाकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.
- रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में करीब 600 से 700 हेक्टेयर जीमन पर किसान जोजोबा की खेती (Jojoba Farming) कर रहे हैं.
- इसमें सबसे ज्यादा करीब 400-500 हेक्टेयर जमीन पर राजस्थान में, फिर 100 हेक्टेयर जमीन पर गुजरात में और करीब 50 हेक्टेयर पर महाराष्ट्र के किसान जोजोबा उगा रहे हैं.
- कृषि विशेषज्ञों की मानें तो पंजाब, हरियाणा उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के किसान भी जोजोबा की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
- दुनियाभर के देशों में सौंदर्य प्रसाधनों (Jojoba Beauty Products) की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में जोजोबा की खेती और इसकी प्रोसेसिंग (Jojoba Processing) करके किसान अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Herbal Farming: बाजार में बढ़ रही है औरिगैनो की मांग, इस तरीके से खेती करके मालामाल होंगे किसान