आज कल देश भर में तरह-तरह के बिजनेस आईडिया से किसान अमीर बन रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी पारंपरिक तरीकों से हटकर कुछ करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. कड़कनाथ मुर्गी पालन किसानों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस मुर्गी की विशेषताओं और अच्छा बाजार मूल्य के कारण किसान कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कड़कनाथ मुर्गी पालन शुरू करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे मुर्गियों के लिए उचित आवास, भोजन और देखभाल. इसके अलावा मुर्गियों का टीकाकरण और बीमारी से बचाव भी बहुत जरूरी है. अच्छी देखभाल और प्रबंधन से किसान कड़कनाथ मुर्गी पालन से लखपति बन सकते हैं.


क्या है इसकी खासियत


कड़कनाथ मुर्गे का मांस काला रंग का होता है और इसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन, आयरन और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका स्वाद भी बेहद लाजवाब होता है. कड़कनाथ मुर्गे का मांस और अंडे बाजार में काफी महंगे बिकते हैं. इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. कड़कनाथ मुर्गे में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है, जिससे उन्हें बीमारियों से बचाने में आसानी होती है. कड़कनाथ मुर्गे को पालना आसान होता है और इनके रखरखाव में ज्यादा खर्च नहीं आता.


कड़कनाथ मुर्गी पालन कैसे शुरू करें



  • कड़कनाथ मुर्गी पालन शुरू करने के लिए आपको मुर्गियों, चूजों, दाना, पानी, और एक अच्छे मुर्गी घर की जरूरत रहेगी.

  • मुर्गी घर साफ-सफाई और हवादार होना चाहिए. इसमें मुर्गियों के रहने, खाने और पानी पीने की उचित व्यवस्था होनी जरूरी है.

  • आपको स्वस्थ और बीमारियों से मुक्त चूजों का चुनाव करना आवश्यक है.

  • मुर्गियों को पौष्टिक दाना और साफ पानी उपलब्ध कराएं.

  • मुर्गियों को समय-समय पर टीका लगवाएं और उनकी नियमित जांच करवाते रहें.


कड़कनाथ मुर्गी पालन से होने वाले लाभ


कड़कनाथ मुर्गे का मांस और अंडे बाजार में महंगे बिकते हैं, जिससे आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कड़कनाथ मुर्गे की खासियत यह है कि यह अन्य मुर्गों की तुलना में कम बीमार पड़ते हैं, जिससे आपको मुर्गी पालन में कम लागत आती है. इसके अलावा, कड़कनाथ मुर्गे का मांस बहुत स्वादिष्ट होता है और इसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जिससे इसकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा है.


सरकारी योजनाओं का फायदा


कई राज्य सरकारें कड़कनाथ मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी और अन्य सुविधाएं प्रदान करती हैं. आप अपनी स्थानीय कृषि विभाग से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- यूपी के किसानों के लिए अच्छी खबर! जल्द शुरू होगी 'यूपी एग्रीस' परियोजना, होगा ये फायदा