किसानों के लिए खुशखबरी... यहां नई योजना में दिया जाएगा 10000 करोड़ की सब्सिडी और 25 हजार करोड़ का कर्ज
कर्नाटक सरकार ने वर्ष 2023-24 बजट पेश किया है. बजट में कृषि क्षेत्र पर फोकस रखा गया है. 30 लाख किसानों को 25 हजार करोड़ का कर्ज दिया जाएगा. वहीं, योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
Karnataka Budget 2023 Live: केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कदम उठाती रहती हैं. विभिन्न योजनाओं की मदद से केंद्र सरकार किसानों की मदद करती है. राज्य सरकार भी सब्सिडी के रूप में, फसलों के नुकसान व अन्य तरह से किसानों के साथ हर समय खड़ी होती हैं. खरीफ सीजन में बाढ़, बारिश और सूखे ने काफी किसानों को नुकसान पहुंचाया था. किसानों की लाखों रुपये की फसलों का नुकसान हो गया था. इससे उबरे नहीं थे कि सर्दियों में पाले और ओलावृष्टि ने फसलों को बहुत अधिक क्षति पहुंचाई. किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कर्नाटक सरकार की ओर से कदम उठाया गया है.
5 लाख तक मिलेगा शॉर्ट टर्म लोन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को राज्य का बजट पेश किया. बजट में कृषि क्षेत्र को भी कवर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक किसानों को ब्याज मुक्त शॉर्ट टर्म लोन 3 लाख रुपये तक मिलता था. बजट की घोषणा के अनुसार, किसानों को 5 लाख रुपये मिलना शुरू हो जाएगा.
30 लाख किसानों को दिया जाएगा कर्ज
बजट पेश करते हुए बताया कि राज्य में किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य के 30 लाख से अधिक किसानों को 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए नई योजना भू श्री लांच की गई है. इसके तहत किसानों केा 10 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी.
भूमिहीन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 500 रुपये
बजट में उन महिलाओं की आजीविका की व्यवस्था की गई है, जिनके पास भूमि नहीं है. जीवनयापन का कोई साधन नहीं है. उनके लिए श्रम शक्ति योजना शुरू की गई है. योजना के तहत डीबीटी के जरिए महिला खेतीहर मजदूरों को हर महीने 500 रुपये खाते में भेज दिए जाएंगे. किसानों के बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि सामग्री खरीदने की व्यवस्था को और अधिक सरल बनाया जा रहा है. इससे किसानों को और अधिक लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें:- PM Kisan Samman Nidhi: कंफर्म हो गया! इस तारीख को खाते में पहुंचेगी 13वीं किस्त, किसान भाई फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम