Subsidy Offer: खेती के लिए डीजल की खरीद पर 1,250 रुपये की सब्सिडी, 69 लाख किसानों को मिलेगा फायदा
Subsidy on Diesel: इस योजना से कर्नाटक के 69 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा और हर किसान को डीजल की खरीद के लिए 1,250 रुपये की सब्सिडी दी जायेगी. ये योजना जल्द किसानों को लाभान्वित करेगी.
Diesel Subsidy Scheme: खेती-किसानी के जरिये किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. इन्हीं योजनाओं में शामिल है डीजल सब्सिडी योजना, जिसके तहत किसानों को खेती के लिए डीजल की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है. इसी कड़ी में कर्नाटक सरकार ने संकेत दिए हैं कि जल्द ट्रैक्टर योजना के तहत किसानों को जल्द ही डीजल पर सब्सिडी जारी की जाएगी.
डीजल पर सब्सिडी
जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में रायता सब्सिडी योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत पांच एकड़ जमीन वाले खेतिहार किसानों को 10 लीटर डीजल की खरीद पर 25 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा. इस योजना से कर्नाटक के 69 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा और हर किसान को डीजल की खरीद के लिए 1,250 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये योजना जल्द किसानों को लाभान्वित करेगी.
खेती में डीजल की खपत
जाहिर है कि खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए देश में मशीनीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में अब समृद्ध किसानों से लेकर छोटे और सीमांत किसान भी ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, बीजों की बुवाई से लेकर फसलों की कटाई और उपज को मंडी पहुंचाने तक करीब 25 से 30 लीटर तक पेट्रोल की खपत होती है और खेती की लागत बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता देकर खेती का खर्च कम और मुनाफा बढ़ाया जा सकता है.
कृषि मंत्री ने दी खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल (B.S.Patil) ने कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएएस) धारवाड़ संबोधन के दौरान डीजल पर सब्सिडी (Subsidy on Diesel) योजना को जारी करने के संकेत दिए हैं. इससे किसानों को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही खेती-किसानी से जुड़े कार्यों को करना कई गुना आसान हो जाएगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-