Kisan Credit Card Benefits: भारत कृषि प्रधान देश है. देश की एक बड़ी आबादी इस पेशे से जुड़ी हुई है. किसान खेती के अलावा पशुपालन भी करते हैं. पशुपालन से दुग्ध उत्पादन महत्वपूर्ण कारोबार है. केंद्र और राज्य सरकार भी किसान और गैर किसानों को पशुपालन को प्रोत्साहन करने के लिए बढ़ावा देती है. किसान पशु खरीद के लिए दवा, आर्थिक तौर पर मदद करती है. वहीं, क्रेडिट कार्ड भी किसानों को मुहैया कराया जा रहा है.
केंद्र सरकार ने शुरू की क्रेडिट कार्ड सुविधा
किसान और गैरकिसान पशुपालकों के पास बजट की कमी रहती है. ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार की राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार पशुपालक, डेयरी और मत्स्य किसानों को केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रही है. इसके तहत राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान शुरू किया गया है. क्रेडिट कार्ड से किसान 4 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे.
27 लाख किसानों को मिला क्रेडिट कार्ड
केंद्र सरकार वर्ष 2020 क्रेडिट कार्ड देने के लिए अभियान चला रही है. अभी तक 27 लाख से अधिक किसानो ंको क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका है. जबकि केंद्र सरकार की ओर से जो नया अभियान चलाया गया है. उसमें डेढ़ लाख नए किसान जुड़े हैं. देश में किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भी ले रहे हैं.
31 मार्च 2024 तक चलेगा अभियान
केंद्र सरकार ने नए अभियान को लेकर भी खाका तैयार कर लिया है. डेयरी, पशुपालक और मत्स्य किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ देने के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य डिपार्टमेंट, वित्तीय सेवा विभाग एक अभियान चला रहा है. यह अभियान एक मई 2023 से शुरु होकर मार्च 2024 तक चलेगा. इसे राष्ट्रव्यापी एएचडीएफ केसीसी अभियान नाम दिया गया है. इससे लिए बैंक व अन्य डिपार्टमेंट को निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये हैं KCC के फायदे(KCC Benefits)
किसान क्रेडिट कार्ड के ढेरों फायदे भी हैं. मसलन किसान 4 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से 3 लाख रुपये तक लोन ले सकता है. 1.60 लाख तक के लोन पर कोई कॉलेटरल नहीं देना होगा. कार्ड होल्डर की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता होने की स्थिति में 50 हजार रुपये तक का कवर मिलता है. दूसरे जोखिम होने की स्थिति में 25 हजार रुपये तक कवर दिया जाता है. क्रेडिट कार्ड के साथ सेविंग अकाउंट भी खोला जाता है. इस पर बेहतर ब्याज के साथ स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड की सुविधा भी होती है. फसल कटाई के बाद किसान लोन चुकता कर सकते हैं.