Kisan Rath App: खेती-किसानी को आसान बनाने के लिये सरकार किसानों को डिजिटल माध्यमों से जोड़ने की कोशिश कर रही है. इन माध्यमों को अपनाकर किसान घर बैठे स्मार्ट फार्मिंग से जुड़ सकते हैं. इन्हीं माध्यमों में शामिल है किसान रथ मोबाइल एप, जिसकी मदद से किसान घर बैठे अपनी फसल को मंडियों तक पहुंचा सकते हैं. ये मोबाइल एप किसानों, व्यापारियों और ट्रांस्पोर्टरों के बीच एक कड़ी का काम करता है. 


किसान रथ एप के फायदे



  • किसान रथ मोबाइल एप किसानों को दो प्रकार से ट्रांसपोर्ट सेवायें प्रदान करता है. इसमें फसल को मंडियों तक पहुंचाना और फसल को एक राज्य से दूसरे राज्य तक ले जाना शामिल है.

  • इसकी मदद से अनाज, दलहनी फसलें, तिलहन, फल-फूल और सब्जियां, रेशेदार फसलें और बांस आदि की फसल को मंडियों तक पहुंचाने की सुविधा दी जाती है

  • इस मोबाइल एप से जंगलों में उगने वाले उत्पाद और नारियल आदि के ट्रासंपोर्टेशन का लाभ भी ले सकते हैं

  • किसान रथ एप किसानों को घर बैठे फसलों की खरीद-बिक्री की सुविधा भी प्रदान करता है.

  • इस मोबाइल एप पर फसल की अलग-अलग जिंसों के भाव का पता भी लगा सकते हैं.




ऐसे करें डाउनलोड


किसान सभा मोबाइल एप किसानों, व्यापारियों और ट्रासंपोर्टरों के लिये एकल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करते हैं. अगर किसान इस मोबाइल एप की सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से किसान रथ एप को डाइनलोड़ और इंस्टॉल करें.



  • होमपेज पर अपनी भाषा का चयन करें.

  • अगले पेज पर Sign In करें.

  • पहली बार एप का लाभ ले रहे हैं तो Register के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • यहां पंजीकरण फॉर्म के खुलते हीं चार ऑप्शन आते हैं- Farmer, FPO, Trader, Service Provider

  • अगर आप किसान हैं तो Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

  • अगला पेज खुलने पर क्लिक करके बताना होगा कि आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं या नहीं.

  • अब किसान अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, तहसील, गाँव आदि का ब्यौरा एप पर दें.

  • सारी जानकारियां ठीक प्रकार से भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

  • अब किसान रथ पर सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.


इसे भी पढ़ें:-


Asia's Biggest Market: भारत में बन चुकी है एशिया की सबसे बड़ी कृषि मंडी, 14 राज्यों के किसानों को मिलेगा सीधा फायदा


Agriculture Startup: नौकरी में नहीं मिलता सही पैसा तो जल्द शुरू करें कृषि स्टार्ट अप, सरकार देगी 25 लाख रुपये