Kisan Sabha App: देश में खेती-किसानी को बढ़ावा देने और किसानों को स्मार्ट बनाने के लिये लगातार कई प्रयास किये जा रहे हैं. इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और खेती में जोखिमों को कम करना है. इसके लिये सरकार समय-समय किसानों के हित में पर नई योजना और नीतियां लागू करती रहती है. सरकार के इन्हीं योजनाओं में शामिल है किसान सभा मोबाइल एप, जो फसल कटाई के बाद फसलों का प्रबंधन, परिवहन, मार्केटिंग और खाद-बीज की खरीद में भी किसानों की मदद करता है. इस मोबाइल एप के जरिये किसान घर बैठे फसलों को मंडी तक पहुंचाकर सही दाम पर बेच सकते हैं और उत्तम क्वालिटी के खाद-बीज भी खरीद सकते हैं.


सरकार की पहल
कोरोना महामारी के दौर में कई किसानों की फसलें खेतों में पड़े-पड़े ही खराब हो गई. उचित प्रबंधन न मिल पाने की वजह से इस दौरान कई किसानों को नुकसान झेलना पड़ा. इसी समस्या का समाधान करते हुये नई दिल्ली स्थित सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीआरआरआई)ने किसान सभा ऐप विकसित किया. यह मोबाइल एप किसानों, मंडी डीलरों, ट्रांसपोर्टरों, मंडी बोर्ड के सदस्यों, सेवा प्रदाताओं और उपभोक्ताओं को आपस में जोड़ने का काम करता है.


कैसे काम करता है किसान सभा
यह एप किसानों को सीधा उन लोगों से जोड़ता है, जिनकी जरूरत फसल की बिक्री सुनिश्चित करने के दौरान पड़ सकती है. इनमें मंडी डीलर, ट्रासंपोर्टर से लेकर कोल्ड़ स्टोरेज तक सभी शामिल होते हैं. यह एप किसानों को बीज, खाद, उर्वरक और कीटनाशकों के डीलर से भी जोड़ता है, जिससे घर बैठे किसान स्मार्ट खेती का लाभ ले सकें. सही मायनों में यह एप किसानों को सही समय पर सबसे किफायती लॉजिस्टिक की सेवा प्रदान करता है. इस एप की मदद से किसान बिचौलियों की समस्या से बचकर सीधा मंडी डीलर और दूसरी कंपनियों के खरीददारों तक जुड़ सकेंगे.


किसान सभा एप के फायदे



  • यह मोबाइल एप घर बैठे किसानों को खेती के सभी कामों में मदद प्रदान करता है.

  • इसके जरिये किसान नजदीकी मंडी में फसल की कीमतों का मूल्यांकन करके अपनी फसल को सही विक्रेता तक पहुंचा सकते हैं.

  • कम खर्च में फसल को मंडियों तक ले जाने के लिये मालवाहक गाड़ियों की बुकिंग करने की सुविधा भी एप में मौजूद है

  • इस मोबाइल एप के इस्तेमाल से किसानों के समय और श्रम दोनों की बचत होती है.

  • आज खेती करने के लिये कृषि मशीनरी से लेकर बीज, खाद, उर्वरक और कीटनाशकों को घर बैठे खरीद सकते हैं.

  • उचित कीमतों को फसल को बेचने की सुविधा भी किसानों को मिल रही है

  • किसान सभा मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड़ करके लाभ ले सकते हैं.


 


इसे भी पढ़ें:-


Pearl Millet Cultivation: मोती के भाव बिक जायेगा सारा बाजरा, बस फसल में डाल दें ये चीजें


Mango Farming: मनचाही कीमतों पर आम बेच पाएंगे किसान, अपनाएं ये खास नुस्खा