Pest Control in Cotton: भारत में कपास की खेती (Cotton Farming) बड़े पैमाने पर की जाती है, ये खरीफ सीजन की प्रमुख फसल तो है ही, साथ ही किसानों के लिये अच्छी आमदनी का साधन भी है. ये एक लंबी अवधि वाली नकदी फसल है, इसलिये कपास की फसल को अधिक देखभाल की जरूरत होती है. खासकर इस समय जब गर्मी और बारिश (Monsoon Season) के बीच उमस का समय चल रहा है. इस समय ही कीड़े और बीमारियां (Pest Control) कपास की फसल में घर कर जाते हैं और उसकी पैदावार को प्रभावित करते हैं. इसी तरह की समस्या हरियाणा में देखी गई है, जहां कपास की फसल पर बड़ी मात्रा में गुलाबी सुंडी वाले कीड़े यानी पिंक बालवर्म (Pink Ballworm) का संकट मंडरा रहा है.
क्या है पिंक बालवर्म
अकसर देखा जाता है कि जून-जुलाई के दौरान कपास में गुलाबी सुंडी वाले कीड़े लग जाते हैं. ये कीड़े कपास की अगेती फसल में फूल निकलते समय अटैक करते हैं और फसल को खराब कर देते हैं. हालांकि कपास की फसल में फूलों की उपज नहीं होती, लेकिन इन फूलों पर बैठकर ही गुलाबी सुंडी वाली मादा तितली अंडे देती हैं. 60 दिनों के अंदर धीरे-धीरे इन अंडों से कीड़े निकलते हैं, और पूरी फसल को घेरकर कपास की क्वालिटी को खराब कर देते हैं. इसके समाधान के लिये समय पर कीट नियंत्रण करना बेहद जरूरी है, जिससे फसल को हानि न पहुंचे और कीड़ों को समय पर नष्ट किया जा सके.
ऐसे करें कीट नियंत्रण
कपास में लगे गुलाबी सुंडी कीड़े की रोकथाम के लिये 7-10 दिनों के अंतराल पर नीम से बने जैविक कीट नाशक का छिड़काव करते रहना चाहिये.
- नीम आधारित कीट नाशक (Neem Pesticide) को 150 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से कपास की फसल(Cotton Crop) पर छिड़काव करें.
- किसान चाहें तो विशेषज्ञों की सलाह पर रासायनिक कीट नाशक दवाई (Chemical Pesticide) निंबेसीडीन को एक लीटर में घोलकर फसल पर छिड़क सकते हैं.
- कृषि विशेषज्ञों की मानें तो इसकी रोकथाम के लिये सुबह और शाम को कपास की फसल में निगरानी करते रहें.
- खेत में फेरोमेन ट्रैप (Pheromone trap) लगातार भी काफी हद तक इन कीड़ों की समस्या से निजात पा सकते हैं.
- ध्यान रखें कि कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की सलाह (Agriculture Experts Advice) पर कीट नाशक दवाओं का छिड़काव(Spray Pesticides) करना चाहिये.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Chemical Free Farming: फ्री में घर पर बनायें नीम का कीटनाशक, खेतों में डालने पर होंगे ये फायदे
Pest Control: मक्का की फसल पर मंडरा रहा है फॉल आर्मीवर्म का खतरा, जानें इससे बचाव के उपाय