PM Kisan Beneficiary Status 2022: दिवाली का त्यौहार निकल चुका है और अब किसान रबी फसलों की बुवाई का काम शुरू करेंगे. इसके लिए पैसों की जरूरत तो पड़ती ही है. पीएम किसान के 2000 रुपये किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को जारी कर दी गई, लेकिन कई किसानों की शिकायत रहती है कि बैंक खाते में समय पर 2000 रुपये नहीं पहुंच पाते हैं. इसके पीछे तकनीकी कारण या किसानों की भूल-चूक जिम्मेदार हो सकती है. इसे लेकर किसान चिंता ना करें, बल्कि जल्द से जल्द केवाईसी से लेकर भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन, आवेदन की जांच, लाभार्थी सूची की जांच और बैंक पासबुक को भी अपडेट करवा लें. इसके अलावा कृषि मंत्रालय द्वारा जारी  हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline Number) पर भी फोन करके समाधान हासिल कर सकते हैं.


बैंक पासबुक अपडेट करें 


कई किसान अब भी मोबाइल बैंकिंग नहीं करते और कई बार तकनीकी परेशानियों के कारण बैंक की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भी नहीं मिल पाता. ऐसी स्थिति में किसानों को अपनी बैंक की पासबुक अपडेट करवाने की सलाह दी जाती है. बैंक पासबुक अपडेट कराने से किसान जान सकते हैं कि कि पीएम किसान की 12वीं किस्त आई भी है या नहीं. यदि 2,000 रुपये मिल चुके हैं तो समय और तारीख क्या है. अगर 2,000 नहीं पहुंचे हैं तो सीएसी सेंटर पर जाकर नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं. 


इन नंबरों पर फोन घुमायें


छोटे और सीमांत किसानों के लिए 2,000 रुपये की छोटी सी धनराशि भी खेती-किसानी के कई खर्चों को निपटाने में मददगार रहती है. अगर समय पर 12वीं किस्त ट्रांसफर ना हुई हो तो किसान परेशान भी हो जाते हैं. बता दें कि किसानों की चिंता को दूर करने के लिए पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा चुके हैं. 


पीएम किसान (Toll Free Number): 18001155266
पीएम किसान (Helpline Number): 155261
पीएम किसान (Land Line Number): 011-23381092, 23382401
पीएम किसान (New Helpline): 011-24300606, 0120-6025109


इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पता लगा सकते हैं कि 12वीं किस्त बैंक खाते में भेजी गई है या नहीं. किन परेशानियों के कारण अब तक 2,000 रुपये नहीं मिल पाए. बता दें कि नंबर पर फोन करके किसान सीधा योजना के अधिकारियों से जुड़ सकते हैं और अपनी शंका समाधान पा सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान की ईमेल आईडी भी लांच की गई है. अपनी समस्या पीएम किसान (PM Kisan E-mail ID): pmkisan-ict@gov.in  पर लिखकर मेल भी कर सकते हैं.


ईकेवाईसी करवाएं 


कई बार खेती-किसानी में व्यस्तता के कारण किसान सबसे जरूरी काम करना तो भूल ही जाते हैं. बता दें कि पीएम किसान की 12वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी की प्रक्रिया (PM Kisan E-KYC) को अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है, उन किसानों के बैंक खातों में भी 2,000 रुपये नहीं पहुंचेंगे. किसानों को हिदायत दी जा रही है कि जल्द से जल्द जान लें कि ईकेवाईसी हुई है भी या नहीं. अगर ईकेवाईसी नहीं हुई है तो बिना देरी किए ईकेवाईसी करवाएं, जिससे कि जल्द से जल्द 2,000 रुपये बैंक खाते में पहुंच सकें.


लाभार्थी सूची में चेक करें नाम 


पीएम किसान योजना में बढ़ती धोखाधड़ी की संभावनाओं के बाद केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी और भूमि रिकॉर्ड के सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद कई किसानों को पीएम किसान लिस्ट से निकाल दिया गया है. कई बार आवेदनों में गड़बड़ी के कारण भी पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट (PM Kisan Beneficiary List 2022) में से नाम कट जाता है. ऐसे में किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में अपनी आवेदन की स्थिति और अपनी पात्रता की जांच जरूर कर लें और आपका भी नाम कट गया है तो अब पीएम किसान के 2,000 रुपये नहीं मिल पायेंगे. ऐसे में लाभार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक 'समग्र शिकायत निवारण तंत्र' और 'केंद्रीकृत हेल्पडेस्क' भी स्थापित की गई है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- नशीली खेती छोड़ी तो कद्दू ने बना दिया फेमस, अब अफीम के बजाय सब्जियां उगा रहे अरुणाचल प्रदेश के किसान