Tadgola Ice Apple Cultivation: मानसून की रिमझिम बारिश से पहले गर्मी और ऊमस से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ था. उस दौरान सोशल मीडिया पर आइये एप्पल काफी फेमस हुई. लोग अपनी गर्मी दूर करने के लिये सड़क के किनारे ताड़गोला (Tadgola) यानी आइस एप्पल (Ice Apple) का जायका लेते नजर आ रहे थे. जानकारी के लिये बता दें कि नारियल जैसा दिखने वाले ताड़गोला के पेड़ मुख्य रूप से कोंकण, गोवा महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में पाये जाते हैं. 


खासकर उड़ीसा और तमिलनाडु में इसकी खेती (Ice Apple Farming) और खपत बड़ी पैमाने पर होती है. वहां की स्थानीय भाषा में इसे तालसाजा और नुंगू कहते हैं. मई-जून की सड़ी गर्मी के कारण होने वाली जलन, थकान और डीहाइड्रेशन से बचाने में इसका अहम रोल है. इस साल ताड़गोला की काफी खपत रही, जिसके चलते किसानों को अच्छा पैसा और मुनाफा कमाने का नया जरिया भी मिल गया.



ताड़गोला से आमदनी (Imcome From Tadgola Farming)
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उडीसा के ज्यादातर इलाकों में ताड़गोला उगाकर किसान अच्छी आमदनी ले रहे हैं. कई किसानों के लिये ताड़गोला आजीविका का अकेला जरिया है. मजदूरी की लागत को कम करने के लिये कई किसान खुद ताड़गोला उगाकर खुद ही बेचते हैं. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के कारण ताड़गोला की मांग काफी बढ़ गई, जिससे इसकी खेती के प्रति किसानों की उम्मीदें भी जाग गईं. रिपोर्ट्स की मानें तो करीब दो ताड़ के पेड़ों पर 500 से भी ज्यादा ताड़गोला इकट्ठे किये जाते हैं. पेड पर चढ़कर ताड़गोला तोड़ने के लिये मजदूरों को 200 रुपये का भुगतान करना होता है. अनुमान के मुताबिक करीब 5,000 लोग अपनी आजीविका के लिये ताड़ के पेड़ पर निर्भर हैं. 


ताड़गोला की खेती में चुनौतियां (Challanges in Tadgola Farming)
ताड़गोला की खेती के लिये संसाधन और मजदूरों का होना बेहद जरूरी है. रिपोर्ट्स की मानें तो शहरों की तरफ बढ़ते पलायन के कारण ज्यादा लोग ताड़ की खेती में रुचि नहीं लेते, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण आने वाले समय में इसकी प्रोसेसिंग करके मार्केटिंग करने पर लाखों की आमदनी भी हो सकती है. 




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Herbal Farming: फल, फूल, बीज, पत्ती और छाल हर चीज बना देगी मालामाल, 10 साल तक लाखों का मुनाफा देगा ये औषधीय पेड़


Banana Farming: फलों से लद जाएगा केले का पेड़, वैज्ञानिकों ने इजाद की पैसा बढ़ाने वाली उन्नत तकनीक, जानें