National Livestock Mission: भारत में पशुपालन (Animal Husbandry)  क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये केंद्र सरकार की ओर राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission Scheme)  चलाई जा रही है, जिसके तहत देश भर में भेड़, बकरी, मुर्गी और सूअर जैसे छोटे पशुओं से जुड़े पशुपालन प्रोजेक्ट्स (Animal Husbandry Projects)  को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस योजना के जरिये देश भर में अंडा, ऊन, मांस, दूध और चारा उत्पादन (Fodder Production) के लिये ग्रामीण आबादी (Rural Population) को ट्रेनिंग के साथ आर्थिक सहायता (Financial Grant)  मुहैया करवा जायेगी. पशुओं के लिये दाना और चारा उत्पादन, नस्ल सुधार और उद्यमिता विकास (Entrepreneurship) पर जोर देना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. इस योजना के तहत पशुपालन व्यवसाय शुरु करने के लिये इच्छुक ग्रामीणों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जायेगी और कम दरों पर कर्ज भी मिल जायेगा. दरअसल, राष्ट्रीय पशुधन मिशन यानी नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत ये आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में पशुपालन के रोजगार को बढ़ावा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.


अगर-अगल दरों पर मिलेगी सब्सिडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के लिये उत्तराखंड लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड काफी तेजी से काम कर रहा है, ताकि राज्य में भेड़, मुर्गी, बकरी और सूअर जैसे छोटे पशुओं की नस्ल सुधार और उद्यमिता विकास पर जोर दिया जा सके. इस योजना के गांव में मुर्गियों के लिये पोल्ट्री फार्म खोलने से लेकर भेड़, बकरी और सूअरों के रहने के लिये बाड़े का निर्माण, चारा और दाने व्यवस्था के लिये पशु पालकों को 25 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का सहायता दी जायेगी.




  • सूअर पालन के लिये अधिकतम 30 लाख रुपये का अनुदान देने का प्रावधान है.

  • पोल्ट्री फार्म और मुर्गी पालन परियोजना के लिये 25 लाख रुपये तक की मदद मुहैया करवाई जायेगी.

  • भेड़ और बकरी पालन के लिये लाभार्थी ग्रामीणों को 50 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा.

  • चारा उत्पादन और दाने की व्यवस्था के लिये भी 50 लाख तक आर्थिक अनुदान देने के प्रावधान है.

  • इस योजना के तहत अनुदान हासिल करने के लिये लाभार्थी के बैंक खाते में खर्च की आधी धनराशि होनी चाहिये.

  • लाभार्थी चाहें तो बैंक या दूसरी वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लेकर भी प्रोजेक्ट के लिये आधी धनराशि का इंतजाम कर सकते हैं,

  • सरकार द्वारा अनुदान की राशि दो किस्तों में मुहैया करवाई जाती है, जिसमें पहली किस्त प्रोजेक्ट के शुरुआती खर्चो के लिये मिलेगी.

  • दूसरी किस्त का अनुदान पशुपालन का सारा इंतजाम होने के बाद लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी.


कैसे करें आवेदन



  • राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (National Livestock Mission Scheme) का लाभ लेने के लिये इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं..

  • अधिक जानकारी के लिये पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) एवं डेयरी विभाग बोर्ड (National Dairy Board) के नजदीकी कार्यलय में जाकर भी संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं। 




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


बहेंगी दूध की नदियां, जल्द अपनायें Smart Dairy Farming का नु्स्खा


Newborn Animal Care: ऐसे रखें नवजात पशुओं की सेहत का ख्याल, स्वस्थ रहेंगे पशुओं के नौनिहाल