Online Registration for Crop Insurance: भारत में ज्यादातर राज्यों में खरीफ फसलों (Kharif Crop) की बुवाई का काम तेजी से चल रहा है. भविष्य में किसी भी आपदा के कारण किसानों को खरीफ फसलों की खेती में जोखिमों का सामना न करना पड़े, इसके लिये सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana) के तहत फसलों का बीमा करवाने की सुविधा दी है. कई राज्यों में खरीफ फसलों की बीमा (Crop Insurance) करवाने के लिये पंजीकरण की आखिरी तारीख (Last Date of Registration) 31 जुलाई रखी है, लेकिन कुछ राज्यों में 15 जुलाई यानी अगले 24 घंटे में ही फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
24 घंटे के अंदर करवायें रजिस्ट्रेशन
इस मामले में छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की राज्य सरकारों ने किसानों को 24 घंटे का अंतिम प्रस्ताव दिया है. ये राज्य सरकारें 15 जुलाई तक फसल बीमा का रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील कर रही हैं, जिससे किसान अपनी फसलों का बीमा करवाके चिंतामुक्त खेती कर सकें. हालांकि ज्यादातर राज्यों में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. बता दें कि खरीफ फसलों का बीमा करवाने के लिये केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक फसल बीमा जागरूकता अभियान भी चलाया था, जिससे किसानों खरीफ फसलों का बीमा करवाने के लिये प्रेरित हो सके.
सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana) के तहत खरीफ फसलों का बीमा करवाने के लिये ब्याज की राशि 2 फीसदी निर्धारित की गई है.
- फसल बीमा (Crop Insurance) पूरी तरह से स्वैच्छिक है, इसके लिये बैंक, प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई), कृषि विभाग के कार्यालय, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि या राष्ट्रीय फसल योजना एनसीआईपी के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- सरकार ने फसल बीमा के लिये ऑफिशियल वेबसाइट www.pmfby.gov.in लॉन्च की है, जिस पर किसान अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
- फसल बीमा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिये गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर फसल बीमा मोबाइल ऐप (Fasal Beema Mobile App) भी मौजूद, जिससे घर बैठे अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन और बीमा कर सकते हैं.
ये हैं जरूरी दस्तावेज
खरीफ फसलों की बीमा करवाने के लिये पंजीकरण (Registration for Crop Insurance) करवाना अनिवार्य है, जिसमें कई आवश्यक दस्तावेज भी मांगे जाते हैं.
- खरीफ फसल का प्रमाण पत्र
- खेत का नक्शा-खसरा
- किसान का आधार कार्ड
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइड फोटो
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-