Mobile App for Animal Husbandry: पशुपालन (Animal Husbandry) और डेयरी व्यवसाय (Dairy Farming) को भारत की ग्रामीण आबादी को काफी फायदा होता है. ज्यादातर पशुपालक अपनी आजीविका के लिये दुधारु पशुओं को पालते हैं और कई इन पशुओं की खरीद-बिक्री करके अच्छी आमदनी हासिल कर रहे हैं. अभी तक पशुओं की खरीद-बिक्री का काम पारंपरिक तरीकों से होता था, जहां पशु मेले (Animal Fair) और पैंठ में इनकी प्रदर्शनी लगाई जाती है, लेकिन आधुनिक दौर में ऑनलाइन माध्यमों से यह काम कई गुना आसान हो गया है और इस काम में पशुपालकों की मदद कर रहा है एनीमल एप(Animall App).
एनीमल एपलिकेशन की खासियत (Specialties of Animall App)
इस एपलिकेशन को दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स की तरह ही डिजाइन किया गया है, जिस पर पशुओं का प्रकार, आकार, कीमत से लेकर दूध उत्पादन, इसकी क्वालिटी और मात्रा के बारे में भी बताया जाता है.
- इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से पशुओं की जानकारी और उनकी खरीद-बिक्री काफी आसान हो गई है.
- इस मोबाइल एपलिकेशन की मदद से पशुपालकों को सीधा पशु चिकित्सकों से भी जोड़ा गया है.
- ये मोबाइल एपलिकेशन पशुपालकों को दुधारु पशुओं की नस्ल से लेकर, उनकी दूध उत्पादन क्षमता और खरीद-बिक्री के लिये उनकी कीमत और लोकेशन की जानकारी देता है.
पशुओं की ऑनलाइन खरीद-बिक्री (Online Purchase & Selling of dairy Animals)
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पशुओं की खरीद-बिक्री को आसान बनाने के लिये इच्छुक पशुपालकों को अपना अकाउंट बनाना होगा.
- इसमें सबसे पहले शहर या गांव का पिन कोड दर्ज करवाना होगा.
- लोकेशन दर्ज करते ही नजदीकी इलाकों में खरीद-बिक्री के लिये उपलब्ध पशुओं का नोटिफिकेशन (Notification for Animal Availability) फोन पर ही मिल जायेगा.
- पशु मालिकों (Dairy Animal Owners) या खरीददारों से सीधा संपर्क करने के लिये यहां उनने मोबाइल नंबर भी साझा किये जाते हैं, जिससे एजेंट का कोई झंझट नहीं होता.
- इतना ही नहीं, इस मोबाइल एप पर खरीद-बिक्री के लिये उपलब्ध पशुओं की फोटो, वीडियो के साथ पशु की नस्ल, दूध उत्पादन की मात्रा और कीमत भी साझा करनी होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Digital Farming: खेती-किसानी को आसान बनायेंगे ये 5 मोबाइल एप, जानें इनके फायदे
Buffalo Nutrition App: भैंस को कितना पशु आहार खिलाना है, इस मोबाइल एप से पूछिए