भारत में अब मौसम में परिवर्तन हो रहा है. गर्मियों के बाद अब तेजी से सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इस वर्ष देश में मानसून सामान्य रहा. मानसून का सामान्य रहना किसानों के लिए अच्छी खबर था. इसके चलते फसलों को अच्छी बारिश मिली व फसलों की पैदावार अच्छी हुई.


राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज सुबह तापमान में गिरावट देखी गई, जिस कारण ठंड भी बढ़ गई. IMD की मानें तो दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते का तापमान सामान्य रहेगा. जबकि तापमान में अधिक गिरावट की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर तक राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है. वहीं,  न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.


रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. फसलों ठंड से तब तक फायदा होता है जब तक तापमान फसल के लिए अनुकूल हो. सर्दी के दिनों में फसलों में रोगों और कीटों का प्रकोप कम होता है. फसलों में पौष्टिक तत्वों का संचय बढ़ता है. साथ ही फसलों की उपज भी बढ़ जाती है. वहीं, जब फसलों के अनुकूल तापमान नहीं होता है तो उसे नुकसान होता है. ज्यादा ठंड की वजह से फसलों का रंग और आकार बदल सकता है. फसलों में सूखा, झुलसा जैसी समस्याएं आ सकती हैं.


इसके अलावा फसलों का उत्पादन कम हो जाता है. किसानों मौसम की अधिक जानकारी के लिए IMD की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे वह समय रहते ही मौसम की जानकारी मिल सकेगी और किसान भाई अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकते हैं.


ये करें उपाय



  • फसलों की बुवाई सही समय पर करें.

  • फसलों को नियमित रूप से पानी दें.

  • फसलों को कीटों और रोगों से बचाने के लिए समय-समय पर दवाओं का छिड़काव करें.

  • ठंड के समय फसलों को ढकने के लिए प्लास्टिक की चादर का इस्तेमाल करें.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


यह भी पढ़ें- ये है वो मछली, जिसे घर में पालकर कर सकते हैं बिजनेस! रिटर्न तो सोने से भी है ज्यादा