Urban Farming: फूलों से लबालब भर जायेगा गुलाब का पौधा, गार्डनिंग के दौरान करें ये खास काम
Rose Grafting: गुलाब के पौधे धूप, हवादार और खुले इलाकों में तेजी से बढ़ते हैं, इसलिये गमला में पौधा या गार्डन की मिट्टी में भी पौधा इसी जगह लगायें, जहां ये सभी सुविधायें मौजूद हों.
Growing Rose Plant by Grafting Method: गुलाब (Rose) की खूबसूरती और इसकी लाजवाब खुशबू के कारण इसे फूलों का राजा भी कहते हैं. कई किसान गुलाब की खेती (Rose Farming) करके लाखों की आमदनी कमा रहे हैं. बता दें कि शहरों में भी कई लोग अपन घर के गार्डन में भी फूल लगाना काफी पसंद करते हैं, इससे उनके बागवानी के शौक भी पूरे हो जाते हैं और घर भी फूलों की खुशबू से महक उठता है. कुछ लोग गुलाब के पौधे बाजार से खरीदकर ही घर पर लगाते हैं, लेकिन पौधे ठीक तरह से बढ़ नहीं पाते. आप चाहें तो कलम विधि यानी ग्राफ्टिंग विधि (Grapfting Technique) से गुलाब के पौधे (Rose Gardening) तैयार करके अपने घर में लगा सकती हैं.
कलम विधि से गुलाब की बागवानी (Rose Plantation by Grafting Technique)
वैसे तो गुलाब उगाने के कई तरीके होते हैं लेकिन इसमें कलम विधि का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. कमल विधि के जरिये गुलाब की दो किस्मों को मिलाकर एक बेहद सुंदर फूलदार पौधा भी बना सकते हैं. हालांकि गुलाब के पौधे में काफी कांटे होते हैं, इसलिये कलम विधि का प्रयोग बेहद सावधानी से करना चाहिये.
- कलम विधि (Grafting Method) से गुलाब उगाने के लिये बगीचे में सही जगह के चुनें. आप चाहें तो गमले में या अपने गर्डन की मिट्टी में गुलाब का पौधा (Rose Plant)उगा सकते हैं.
- गुलाब के पौधे धूप, हवादार और खुले इलाकों में तेजी से बढ़ते हैं, इसलिये गमला में पौधा या गार्डन की मिट्टी में भी पौधा इसी जगह लगायें, जहां ये सभी सुविधायें मौजूद हों.
- जिस गमले या स्थान पर गुलाब का पौधा उगाना चाहते हैं, वहीं कोकोपिट और गोबर की खाद डालकर मिट्टी में मिला दें.
- कलम विधि से गुलाब का पौधा लगाने के लिये सबसे पहले गुलाब का साफ-स्वस्थ तना/कलम लें.
- इस कलम के ऊपरी हिस्से को छोड़कर सारे पत्ते हटा दें और कलम को नीचे से 45 डिग्री के कोण पर काट दें.
- गुलाब की बढ़वार के लिये कलम कटाई के बाद उसे रूटिंग हार्मोन (Routing Harmones) में भिगोकर भी रख सकते हैं.
- इसके बाद तैयार गमले में कलम या तने को मिट्टी में 6 इंच गहराई में लगायें और तने को साधने के लिये चारों तरफ मिट्टी डाल दें.
- कलम लगाने के तुरंत बाद पौधे को पानी दें ताकि कमी और पोषण से पौधा विकास कर सके.
- इसके बाद पौधे की सही देखभाल करते रहें, क्योंकि समय के साथ पौधे की जड़ें बनने लगती हैं.
- ध्यान रखें कि गुलाब के पौधे को धूपदार जगह पर ही लगायें और पौधे को समय-समय पर पानी देते रहें.
- इस तरह से कुछ दिनों में पौधा तैयार हो जायेगा और उसमें फूल (Rose Flower)आने लगेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Urban Farming: खुशखबरी! अब घर पर उगायें 3 लाख वाला केसर, जानें कौन-सी है ये जादुई तकनीक