(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या है महतारी वंदना योजना, जिसमें सरकार दे रही है 12 हजार रुपये, इन लोगों को मिलेगा फायदा
महतारी वंदना योजना के तहत किसान भाइयों को 12 हजार रुपये सालाना की मदद दी जाएगी. जिसके लिए पात्र महिलाएं आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसे महतारी वंदना योजना का नाम दिया गया है. इस योजना के जरिए सरकार विवाहित महिलाओं को प्रत्येक महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी. हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है. इस योजना का लाभ किसान भाइयों की पत्नियां भी पा सकती है. आइए जानते हैं इस योजना के जरिए महिलाओं को किस तरह मदद मिलेगी कैसे लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस योजना के जरिए राज्य की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. ये योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने के लिए चलाई जा रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि ये योजना महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगी.
किन्हें मिलेगा लाभ
महतारी वंदना योजना का लाभ लेने के लिए महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए. इस योजना का लाभ केवल विवाहित महिलाओं को ही प्रदान किया जाएगा. महतारी वंदना योजना योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए. योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे. इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए प्रोसेस शुरू हो गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए आवेदक आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये हैं आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पास बुक
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
किस तरह करें आवेदन
इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी जनपद पंचायत कार्यालय में जाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- संतरे की खेती करते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, मिलेगी बढ़िया पैदावार