तेलंगाना सरकार ने एक ही फसल सत्र में दो लाख रुपये की फसल ऋण माफी योजना को लागू करने का वादा किया है. इस योजना के तहत 15 दिन के अंतराल में दो चरण शुरू किए गए हैं और शेष छूट अगले 15 दिनों में दी जाएगी. यह ऋण माफी उन परिवारों के लिए है जिन्होंने दो लाख रुपये तक का फसल ऋण लिया है. हालांकि, अगर परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है तो ऋण माफी नहीं दी जा रही है और पीएम किसान योजना की शर्तें भी लागू की जा रही हैं. इस योजना से करीब 6.40 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे.


तेलंगाना के कृषि मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव की तरफ से दावा किया गया है कि राज्य की सरकार अपने वादे के अनुसार एक ही फसल सत्र में दो लाख रुपये की फसल ऋण माफी योजना को लागू कर रही है. 15 दिन के अंतराल में माफी के दो चरण शुरू किए गए हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा में 2024-25 के लिए अनुदान मांगों पर मतदान पर बहस के दौरान कहा कि शेष छूट अगले 15 दिनों में प्रदान की जाएगी.


लाखों किसानों को लाभ


कृषि मंत्री ने कहा कि ऋण माफी उन परिवारों के लिए है जिन्होंने दो लाख रुपये तक का फसल ऋण लिया है. बीआरएस सदस्य पल्ला राजेश्वर रेड्डी ने कहा कि अगर परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है तो ऋण माफी नहीं दी जा रही है और पीएम किसान योजना की शर्तें भी लागू की जा रही हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने 6,198 करोड़ रुपये से अधिक के खाका के साथ फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की जिससे करीब 6.40 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे.


तीसरा चरण जल्द


पहले चरण में 18 जुलाई को एक लाख रुपये तक के फसल ऋण को माफ किया गया था, जबकि दूसरे चरण में 1.50 लाख रुपये तक के ऋण माफ किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋण माफी का तीसरा चरण (दो लाख रुपये तक के कर्ज के लिए) अगस्त में लागू किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: गाय पालने पर भी मिलती है सब्सिडी, जानें इसके लिए कैसे करना होता है अप्लाई