Animal Nutrition: पशुपालन व्यवसाय को सफल बनाने के लिये दो चीजें सबसे जरूरी होती हैं, पशुओं का बेहतर स्वास्थ्य और अच्छी क्वालिटी का दूध उत्पादन.  जब पशु स्वस्थ रहेंग, तब ही पशुपालकों को अच्छी आमदमी हो सकेगी. इसलिये पशुओं की देखभाल से लेकर, उनकी साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था, सैर-सपाटे के साथ संतुलित पशु आहार देना भी बहुत जरूरी है. 


आखिर क्या है संतुलित पशु आहार
आमतौर पर पशुपालक अपने पशुओं को सूखा चारा, हरा चारा, दलिया, गुड़ समेत तिलहनी फसलों की खली आदि खिलाते हैं. इनमें मौजूद कार्बन, प्रोटीन, वसा कार्बोहाइड्रेट, खनिज लवण और विटामिन से पशुओं को अच्छी क्वालिटी का दूध देने, स्वस्थ रहने और फुर्ती से काम करने में भी मदद मिलती है. पशुओं के पौष्टिक आहार को संतुलित मात्रा में पोषक तत्व डालकर सही तकनीक से बनाना चाहिये, जिससे पशुओं की सेहत ठीक रहे और दूध का बेहतर उत्पादन मिल सके. 
 
ऐसे बनायें पशु आहार
पशुओं से अच्छे दूध उत्पादन और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिये हरे चारे के साथ-साथ संतुलित आहार भी देना चाहिये. 



  • पशु विशेषज्ञों के मुताबिक, देसी गायों के संतुलित आहार में 25-10 किग्रा. मूंगफली, सरसों या सोयाबीन की खली के साथ-साथ गेहूं, मक्का या जौ का दाना, 10-25 किग्रा. चोकर या दलिया, 5-20 किग्रा. दालों की छिलके,1-4 किग्रा. सोयाबीन या उसका छिलका और 1 किग्रा. खनिज लवण के साथ 20-30 ग्राम विटामिन-Aऔर D-3 आदि को शामिल करें.

  • पशु आहार बनाने के लिये सबसे पहले तिलहनी फसलों की खली को बारीक कूटकर चूरी बना लें.

  • खली के बारीक मिश्रण में मक्का, गेहूं या जौ के दलिया के साथ चोकर और दालों के छिलकों को डालकर मिला दें.

  • पशुओं के बेहतर पाचन के लिये इसमें खनिज लवण और नमक भी डालें. ध्यान रखें कि 50 ग्राम पशु आहार में कम से कम 450 ग्राम नमक जरूर डालें.

  • इस मिश्रण को ठीक प्रकार से मिलायें और एक बैग में भरकर रख लें.

  • अब इस पशु आहार को सूखे चारे के साथ मिलाकर गायों को देते रहें, इससे पशुओं के पोषण और अच्छे दूध उत्पादन में खास मिलेगी.


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


बहेंगी दूध की नदियां, जल्द अपनायें Smart Dairy Farming का नु्स्खा


Desi Cow Farming: खेती के साथ अच्छे मुनाफे के लिये करें देसी गाय पालन, इस तरह करें गायों की देखभाल