Lemon Cultivation: ऐसे कर लिया निंबू की खेती तो बड़े आराम से कमा सकते हैं लाखों रुपये
बिहार में किसान राजीव नींबू का उत्पादन बेहतर तकनीक और सूझबूझ से कर रहे हैं. इससे उनकी सालाना लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. अन्य किसान भी उनसे प्रेरित हो रहे हैं.
Lemon Production In Bihar: देश में खेती किसानी कर लाखों रुपये की कमाई करते हैं. गेहूं, धान, गन्ना जैसी पारंपरिक खेती कर किसान लाखों रुपये की कमाई करते हैं. वहीं, कुछ किसान लीक से हटकर खेती करना पसंद करते हैं. मसलन बागवानी में हुनर आजमाता है. इसके अलावा कई तरह के फल-फूल की सब्जी कर कसान अच्छी कमाई करते हैं. ऐसे ही एक किसान नींबू की खेती कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. ये किसान दूसरे किसानों के लिए नजीर भी हैं. काफी संख्या में अन्य किसान उनसे नींबू की खेती के बारे में जानकारी के लिए जा रहे हैं.
बिहार में किसान ने शुरू की नींबू की खेती
नींबू को इम्यून सिस्टम मजबूत करने के रूप में जाना जाता है. विटामिन सी होने के कारण यह बॉडी के लिए बेहद इंपोर्टेंट होता है. वहीं, गर्मियों में लोग नींबू पानी पीना पसंद करते है. इसी कारण इसकी खपत भी बहुत अधिक हो जाती है. बिहार के बेगूसराय में एक किसान बेहतर तकनीक और सूझबूझ से नींबू की खेती कर रहे हैं. इस फसल से सालाना उनकी लाखों रुपये की कमाई भी हो रही है.
राजीव ने 1.5 हेक्टेयर में शुरु की नींबू की खेती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के बेगूसराय के राजीव रंजन नींबू की खेती में कमाल कर दिया है. बेगूसराय में नींबू उत्पादन बहुत अधिक होता है. राजीव ने बताया कि उनका दोस्त नींबू की खेती करता था. उसको अच्छा मुनाफा भी हो रहा था. दोस्त से नींबू की खेती के बारे में जाना. इसके अलावा जिला कृषि विभाग से नींबू उत्पादन के बारे में जानकारी ली गई. करीब डेढ़ हेक्टेयर में नींबू की खेती की. धीरे धीरे परिवार के लोग इसस खेती में जुड़ गए. अब आसपास के लोग भी नींबू की खेती कर रहे हैं.
25 साल तक फल देता है नींबू
राजीव ने बताया कि समय के साथ उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ती गई. पहले जहां कम क्षेत्र में नींबू हो रहा था. धीरे धीरे यह बढ़ता चला गया. नींबू का एक पेड़ अपने जीवनकाल में 20 से 25 साल तक फल देता है. ऐसे में एक बार नींबू लगाने के साथ ही 20 से 25 साल तक फल मिलता रहता है. राजीव नींबू की इस खेती को जैविक तरीके से करते हैं. खाद के रूप में सड़ी-गली सब्जियां, गाय का गोबर आदि का प्रयोग करते हैं. गर्मियों में नींबू न सूखे, इसका विशेष ख्याल रखा जाता है.
ये भी पढ़ें: Weather Alert: साइक्लोन मोचा की दस्तक... जानिए इससे मौसम पर क्या होगा असर? कहीं बढ़ेगा पारा...कहीं भारी बारिश