Organic Pesticide: ये है बरसाती कीड़ों के लिये दमदार कीटनाशक, रासायनिक कीटनाशकों को भी दे रहा है टक्कर
Lemon Grass Farming:किसान चाहें तो मेड़ों पर लेमन ग्रास की खेती भी कर सकते हैं, जिससे वातावरण भी महकता रहेगा और बरसाती कीड़े खेत के आस-पास भी नहीं भटकेंगे.
Lemon Grass Pesticides: देश में जैविक खेती (Organic Farming) का सिलसिला आसमान छूता जा रहा है. किसान जहां-तहां जैविक खाद(Organic Fertilizer), जैविक उर्वरक और जैविक कीटनाशकों (Organic Pesticide) का इस्तेमाल करके खेती को और भी ज्यादा सुविधाजनक बना रहे हैं. यही कारण है कि फसलों से स्वस्थ उत्पादन मिल रहा है और कैमिकलों के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान भी कम होते जा रहे हैं.
फिलहाल बरसात के मौसम में कीट-रोग नियंत्रण के लिये किसान रासायनिक कीटनाशकों (Chemical Pesticides) का बेहतर विकल्प तलाश कर रहे हैं. नीम के कीटनाशक (Neem Pesticides) के अलावा लेमन ग्रास का कीटनाशक (Lemon Grass Pesticide)बरसाती कीड़ों के खिलाफ ढाल साबित हो रहा है.
लेमन ग्रास के फायदे (Benefits of Lemon Grass)
जाहिर है कि लेमन ग्रास एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल दवा, तेल, चाय, कंफेश्नरी प्रॉडक्ट समेत कई सामान बनाने में किया जाता है. ये कीड़े-मकौड़ों के लिये भी विकर्षण का काम करता है. इसलिये अरोमा मिशन (Aroma Mission) के तहत लेमन ग्रास की खेती (Lemon Grass Cultivation) को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसान चाहें तो मेड़ों पर लेमन ग्रास की खेती भी कर सकते हैं, जिससे वातावरण भी महकता रहेगा और बरसाती कीड़े खेत के आस-पास भी नहीं भटकेंगे.
बरसाती कीड़े के लिये लेमन ग्रास कीटनाशक (Lemon Grass Pesticide for Rain worms)
बरसाती कीड़े फसल में काफी नुकसान करते हैं, ये फसलों से रस चूसकर उपज की क्वालिटी खराब करते हैं. ऐसे में लेमन ग्रास से बना जैविक स्प्रे (Lemon Grass organic Spray) किसानों के साथ-साथ बागवानों की समस्यायें कम कर सकता है.
- इसे बनाना बेहद आसान है. घर पर बागवानी करने वाले लोग भी इस स्प्रे को बनाकर घर-आंगन महका सकते हैं.
- इसे बनाने के लिये लेमन ग्रास की पत्तियों को पानी ड़ालकर पीस लें.
- इसके बाद जरूरत के मुताबिक बेकिंग सोड़ा, नीम का तेल या फिर हाइड्रोजन पैरॉक्साइड भी मिल सकते हैं.
- इनमें से कोई भी एक चीज मिलकर लेमन ग्रास कीटनाशक का मिश्रण बनायें और प्रति एकड़ की जरूरत के मुताबिक पानी मिलाकर फसल पर स्प्रे कर लें.
- ध्यान रखें कि कीटनाशक का छिड़काव सिर्फ मौसम साफ होने पर ही करना चाहिये.
नीम का कीटनाशक भी है लाजवाव (Neem Pesticide)
वैसे तो लेमन ग्रास और नीम दोनों से ही बेहतर जैविक काटनाशक बना सकते हैं, लेकिन नीम का कीटनाशक बनाना ज्यादा आसान और किफायती होता है. गांव में खेत-खलिहानों की तरफ किसान नीम का पेड़ जरूर लगाते हैं. ऐसे में नीम की पत्तियों से कीटनाशक (Pesticide from Neem leaves) बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता. इसके अलावा बाजार में नीम का तेल (Neem Oil) भी सस्ते दामों पर मिल जाता है, लेकिन लेमनग्रास का तेल (Lemon Grass Oil) काफी महंगा होता है. इसकी व्यावसायिक खेती (Commercial Farming of Lmeon Grass) या सह-फसल खेती करने पर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं और आसानी से इसका कीटनाशक (Lemon Grass Pesticide) भी बना सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Gaumutra Spray: खेती और किसानों के बीच फेमस हो रहा है गौमूत्र, इस तरह बढ़ती है किसानों की आमदनी
Chemical Pesticides: किसानों की जान के लिये खतरनाक है कीटनाशक, छिड़काव के समय बरतें ये सावधानियां